/newsnation/media/media_files/2025/06/23/viral-ai-video-crocodile-mumbai-2025-06-23-15-21-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG/AI)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई लोकल ट्रेन के ट्रैक पर पानी भरा हुआ है, और उसी पानी के बीच एक विशाल क्रोकोडाइल देखा जा सकता है. ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेन गुजरती हैं. वहीं मगमरच्छ तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा होता है.
क्या वाकई में ट्रैक पर आ गया मगरमच्छ
वीडियो की क्लिप इतनी रियलिस्टिक लगती है कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाए. मगरमच्छ का आकार बड़ा है और वह ट्रैक के किनारे पानी में आधा डूबा हुआ दिखता है. वीडियो देखने के बाद हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा “ये क्या हो रहा है.”, तो किसी ने कहा "मुंबई में अब मगरमच्छ भी, क्या समुद्र से ट्रैक पर आ गए हैं?"
हालांकि, जब इस वीडियो की सच्चाई पर गौर किया गया तो सामने आया कि यह एक एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना वीडियो है. यह वीडियो पूरी तरह से डिजिटल रूप से जनरेट किया गया है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.
आसानी से बन जाते हैं ऐसे वीडियो
दरअसल, आज के समय में एआई तकनीक इतनी एडवांस हो गई है कि वह ऐसे वीडियो तैयार कर सकती है जो एकदम असली लगें. चाहे वो मगरमच्छ ट्रैक पर हो या आसमान में उड़ती कोई अजीब चीज सोशल मीडिया पर रोज़ाना ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो लोगों को भ्रमित कर देते हैं.
पहले जांच करे वीडियो
सावधानी जरूरी है किसी भी वीडियो को सच मानने से पहले उसकी पुष्टि करें. एआई जेनरेटेड कंटेंट तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए आंखों देखी हर चीज असली नहीं होतीवायरल वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक जितनी ताकतवर है, उतनी ही भ्रामक भी हो सकती है. ऐसे में डिजिटल जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- ऐसी हरकत कौन करता है? ट्रेन से जा रहे हैं लोगों के ऊपर पानी से अटैक!