/newsnation/media/media_files/2025/04/21/DG2clmyrH2Zfzn18BA6Y.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इंसानियत और करुणा की एक खूबसूरत मिसाल बन गया है. इस वीडियो में एक गाय सड़क किनारे खड़ी बाइक में रखे फल खाने लगती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि बाइक के मालिक ने न तो नाराज़गी जताई और न ही गाय को भगाया, बल्कि उसने जो किया वो आज के दौर में एक दुर्लभ दृश्य बन गया है.
फिर गाय के लिए मंगवाया चारा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर कुछ केले और फल रखे हुए हैं, जिन्हें गाय खाने लगती है. आमतौर पर लोग इस स्थिति में नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन इस युवक ने गाय को फल खाने दिया और फिर वहीं रुककर उसके लिए खास तौर पर चारा भी मंगवाया. जैसे ही चारा आता है, वह उसे अपने हाथों से गाय के आगे डाल देता है. गाय भी बड़ी शांति और संतोष के साथ उस चारे को खाती है.
ये भी पढ़ें- जब दो विशाल मगरमच्छ घर की बजाने लगे घंटी, सामने आया खतरनाक वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए. यूज़र्स इस व्यक्ति की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने लिखा कि “दुनिया को ऐसे ही दिल वाले लोगों की जरूरत है”, वहीं कुछ ने कहा “यह दृश्य दिन बना देने वाला है.” यह वीडियो सिर्फ एक छोटी-सी घटना नहीं, बल्कि यह हमें यह सिखाता है कि करुणा और सहानुभूति जैसी भावनाएं ही हमें इंसान बनाती हैं.
जहां एक ओर लोग रोज़मर्रा की भागदौड़ में संवेदनाएं भूलते जा रहे हैं, वहीं इस शख्स ने यह दिखा दिया कि किसी भूखे को खाना खिलाना सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, एक पुण्य भी है. गाय, जिसे भारतीय संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है, उसके साथ किया गया यह व्यवहार लाखों दिलों को छू गया है — और यही वीडियो आज सोशल मीडिया पर उम्मीद की एक रोशनी बनकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'