New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/25/1nUQBE2I1bea0E3vvqzc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ट्रेन के कोच के अंदर शर्मनाक हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक कपल ट्रेन की बर्थ पर सो रहे थे, लेकिन कंबल के नीचे उनका रोमांस जारी था.
यह पूरा वाकया ट्रेन के अंदर होता है, हालांकि ट्रेन का नाम और स्थान फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बर्थ पर सोते हुए थे, लेकिन कंबल डालकर अपनी निजी गतिविधियों में लगे हुए थे. इस दौरान कुछ यात्रियों की नजरें उन पर पड़ीं, तो यात्रियों ने गुस्से में आकर कपल की पिटाई कर दी. यात्री उन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वीडियो में दिखते हैं.
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इस कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके बचाव में भी उतरे हैं. उनका कहना है कि लोगों को अपनी निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए.
हालांकि, इस घटना पर रेल विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. एक तरफ इस कपल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसे निजी अधिकार का उल्लंघन मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोते हुए शख्स पर काला कोबरा का अटैक, वीडियो देख हिल जाएंगे आप
यह वीडियो एक उदाहरण बन गया है कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक जगहों पर क्या होता है, उसकी निगरानी कैसे बढ़ाई जा सकती है. खासकर सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करते समय यात्रियों के व्यवहार और निजी स्थान की सीमा का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विदेशी महिला ने बताया भारतीय दूध का राज, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन
#BREAKING
— Abhishek Anand (@TweetAbhishekA) May 25, 2025
लड़का— गर्लफ्रेंड है मेरी
भीड़— डर नहीं है ? और थप्पड़ जड़ने लगे
—ट्रेन में एक ही बर्थ पर सो रहे कपल से मारपीट
—भीड़ ने कंबल खींची, थप्पड़ मारा
—इसी ट्रेन में जब लोग बाथरूम के पास लेटकर यात्रा करते हैं को किसी को गुस्सा नहीं आता
—लेकिन एक कपल को देखकर इनके अंदर से आग… pic.twitter.com/20dhTr5olr