/newsnation/media/media_files/2025/05/25/ySAIT5njWQK60Igfk5LF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो, जिसमें एक व्यक्ति बिना हिले-डुले बेड पर लेटा हुआ है, जबकि एक विशाल कोबरा उसके पैरों के पास से रेंगता हुआ गुजर रहा है. इस व्यक्ति की असाधारण शांति और साहस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हालांकि, वीडियो की सही लोकेशन और इसकी प्रामाणिकता को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड का हो सकता है.
सांप कर सकता था हमला?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा धीरे-धीरे व्यक्ति के पैरों से होते हुए उसके शरीर के पास आता है. खास बात यह है कि व्यक्ति पूरी तरह से शांत और स्थिर पड़ा रहता है, जबकि वह जानता है कि अगर उसने एक भी गलत हरकत की तो यह खतरनाक सांप हमला कर सकता है. उसका यह संयम और साहस देखकर लोग हैरान हैं.
जब सांप होते हैं आमने-सामने
जैसे ही सांप उसकी आखों के सामने पहुंचता है और दोनों की नजरें मिलती हैं, माहौल में खौ़फनाक तनाव छा जाता है. इस सन्नाटे के बीच, अचानक व्यक्ति उठता है और डर से कांपता हुआ बैठ जाता है, लेकिन इस बीच सांप ने कोई भी आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी, और वह शांत रहा. यह दृश्य एक खौ़फनाक मोड़ पर पहुंचता है, जहां भय और संयम का संतुलन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें- सिर कटा सांप होता है इतना खतरनाक, इस शख्स के साथ जो हुआ वो उड़ा देगा आपके होश
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है और लोगों की प्रतिक्रियाओं में अलग-अलग देखने को मिली है. कुछ लोग इस व्यक्ति की स्थिरता और संयम को सराह रहे हैं, और मानते हैं कि यह शांत और संयमित व्यवहार ही राजा कोबरा को उत्तेजित होने से बचा पाया. वहीं, कुछ अन्य लोग इसे बेहद जोखिम भरा और लापरवाह कदम मान रहे हैं, और कह रहे हैं कि जान पर खेलकर ऐसा वीडियो बनवाना बहुत ही गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में ऐसी हरकत करने लगा कपल, जिसने देखा झुका ली अपनी नजरें, वायरल हो रहा वीडियो