/newsnation/media/media_files/2025/05/23/UbCA1hLOP04sNbb07JB6.jpg)
Viral News: सांप का नाम सुनते ही कई लोगों को पसीना आने लग जाता है. आएगा भी क्यों नहीं सांप के काटते ही जान जो जाने का खतरा रहता है. वैसे तो दुनिया में कई तरह के सांप होते हैं. लेकिन कोबरा की श्रेणी को काफी जहरीला माना जाता है. कुछ सांप तो ऐसे होते हैं जिनके काटे का इलाज भी मुश्किल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर कटा सांप भी काफी खतरनाक होता है. शायद नहीं तो आपको इस वायरल न्यूज के जरिए हम बताएंगे कि आखिर सिर कटा सांप भी आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है.
सांप का सिर काटने पर भी आप सेफ नहीं
अगर आपको लगता है कि आपने सांप को देखा और जान बचाने के लिए उसका सिर काट दिया तो आप बच जाएंगे. ऐसा नहीं है. सिर कटा सांप भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल ऐसा हो भी चुका है...ये मामला अमेरिका का है जहां एक शख्स को सिर कटे सांप ने डस लिया. जी हां इस शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए सांप का सिर काट दिया था और सिर काटने के बाद ये शख्स को उठाकर फेंकने जा रहा था. इसी दौरान कटे हुए सिर ने इस शख्स को डस लिया.
देना पड़े 26 एंटी वेनम डोज
सिर कटे सांप के डसने के बाद शख्स की हालत खराब हो गई. सांप का जहर तेजी से शख्स के शरीर में दौड़ने लगा. इसके बाद इस शख्स की जान बचाने के लिए उसे एक दो नहीं बल्कि 26 एंटी वेनम डोज देना पड़े थे.
एक घंटे तक जिंदा रहता है सिर कटा सांप
रिपोर्ट्स की मानें तो कोई भी सांप सिर कटने के एक घंटे बाद तक जिंदा रहता है. ऐसे में उसकी ब्रेन और नर्व सिस्टम एक घंटे के एक्टिव होने की वजह से न सिर्फ उसकी ऊपरी हिस्सा बल्कि कटा हुआ धड़ भी एक्टिव रह सकता है.
यह भी पढ़ें - एक्ट्रेस ने सारेआम उतारी थी अपने को-एक्टर की पैंट, लड़की को किस करते हुए भी वायरल हुआ था फोटो
यह भी पढ़ें - नहीं देखा होगा ऐसा शेरों का रौद्र रूप, तेजी से हो रहा है वायरल