/newsnation/media/media_files/2025/03/21/faClXJsS0tUYHjeviNWu.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल मुंबई की लोकल ट्रेन में खुलेआम रोमांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. सोशल मीडिया पर ये वीडिय चर्चा का विषय बना हुआ है.
ट्रेन के अंदर रोमांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती ट्रेन के भीतर ही एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. युवती अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर खेल-खेल में छेड़ रही होती है, वहीं, युवक भी पूरे मजे में नजर आता है. दोनों अपनी ही दुनिया में खोए हुए दिखाई देते हैं, लेकिन ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री उनकी इस हरकत से काफी परेशान हो जाते हैं. वहीं, एक युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे निजी मामला बताकर इसे ज्यादा तूल न देने की बात कर रहे हैं, तो कई यूजर्स ने इसे सार्वजनिक स्थान पर इनएप्रोप्रियेट करार दिया है. कई यात्रियों ने भी नाराजगी जताई है और कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसा व्यवहार करना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो
हर रोज करते हैं लाखों लोग ट्रैवल
मुंबई लोकल ट्रेन देश की सबसे व्यस्त लोकल ट्रेनों में से एक है, जहां हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में यात्रियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें बाकी लोगों को असहज कर सकती हैं और अनुशासनहीनता को बढ़ावा देती हैं.
कहां की है ये घटना?
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह वास्तव में मुंबई लोकल ट्रेन का ही है या नहीं. लेकिन यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने की जरूरत पर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें- झोले में बच्चे को टांगकर शख्स बनाने लगा वीडियो, देख लोगों ने कहा- 'अरे जान क्या लेगा'