/newsnation/media/media_files/2025/03/03/Pg34hliIFNX1hySBfbps.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जो लोगों को चौंका देता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जबरन रोमांस करने की कोशिश करता है, लेकिन मामला पूरी तरह उलट जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल सड़क के किनारे बाइक पर बैठकर बातचीत कर रहा होता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही देर बाद युवक अपनी गर्लफ्रेंड के करीब जाने की कोशिश करता है. जब युवती उसे रोकती है, तो युवक गुस्से में आ जाता है और उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता है. यही वह पल होता है, जब पूरी घटना का मोड़ बदल जाता है.
युवती पहले तो चुप रहती है, लेकिन जब युवक जबरदस्ती करने लगता है, तो वह गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर देती है. सड़क पर दोनों के बीच मारपीट होने लगती है, और देखते ही देखते युवक की रोमांटिक मूड की जगह डर और हैरानी ले लेती है.
Ajab sa ishq hai😀😀 pic.twitter.com/5GifOrMpd8
— Kattappa (@kattappa_12) March 1, 2025
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. वीडियो पर लोगों के फनी और चौंकाने वाले रिएक्शंस भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, थोड़ा पेशेंस रखना चाहिए था, हो सकता है तुम्हारी गर्लफ्रेंड का मूड न हो.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इसे कहते हैं प्यार में हाथ छोड़ देना.” कुछ लोगों ने इस घटना को सबक बताते हुए कहा कि “कोई भी रिश्ता जबरदस्ती से नहीं चलता. प्यार में सम्मान जरूरी है, नहीं तो नतीजा यही होगा.”
ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!