/newsnation/media/media_files/2025/03/24/fgbDsnTYZ1h1FjQhA1Hj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. हम आपके साथ ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों के बीच हलचल मचा दी है. वीडियो में एक महिला ट्रेन के अंदर बने बाथरूम को खोलने की कोशिश कर रही होती है, लेकिन अंदर से कोई दरवाजा नहीं खोलता. काफी देर तक दरवाजा बंद रहने के बाद एक युवती बाहर निकलती है. हैरानी की बात यह है कि युवती के बाहर आने के कुछ सेकेंड बाद ही एक युवक भी उसी बाथरूम से बाहर आता है.
वीडियो में क्या है खास?
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि बाथरूम के अंदर कपल मौजूद था, जो एक साथ था. हालांकि, यह वीडियो किसी यात्री ने छिपकर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है कि अंदर वास्तव में क्या हो रहा था. कई लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे रेलवे नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- कार के अंदर रोमांस कर रहा था कपल, युवक ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
क्या हो सकता है कानूनी एक्शन?
ट्रेन में इस तरह की हरकतें करना नियमों के खिलाफ माना जाता है. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, ट्रेन के बाथरूम का दुरुपयोग करना या अनुचित गतिविधियों में शामिल होना दंडनीय अपराध हो सकता है. अगर रेलवे इस मामले में संज्ञान लेता है, तो युवती और युवक दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के कैफे में लगे “Hindi is official language” बोर्ड पर बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस