New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/03/4gsvyzujHpsEYxZMnXLK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की दर्द को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो साइड अपर सीट और दरवाजे के पास वाली सीट का अनुभव जरूर किया होगा. ऐसी ही एक घटना का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक साइड अपर सीट पर सोने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बार-बार गेट खुलने के कारण उसकी नींद हराम हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की सीट बिल्कुल गेट के पास है, जहां से लोग बार-बार गुजर रहे हैं. जब भी कोई गेट खोलता है, ठंडी हवा और शोर के कारण युवक परेशान होकर जागा रहता है. उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह सफर के दौरान आराम करने की उम्मीद छोड़ चुका हो. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “भगवान किसी को ऐसी सीट ना दें,” तो किसी ने मजाक में कहा, “इस सीट पर सोने के लिए आत्मा का शांत होना जरूरी है.”
bhagwan dushman ko bhi ye door k pas wali side upper seat na de 😭😭 pic.twitter.com/b6lE8D2HZ5
— थॉर (ओडिन पुत्र ) (@ThorPrasad_) March 1, 2025
ये भी पढ़ें- सहानुभूति पाने के लिए कुत्ते ने किया ऐसा नाटक, देख लोग बोले- ‘अब जानवरों पर भी भरोसा नहीं रहा’
हालांकि, यह वीडियो मजेदार जरूर है, लेकिन यह भारतीय ट्रेनों में सीटिंग अरेंजमेंट की समस्या को भी उजागर करता है. कई बार यात्री अनचाही सीट मिलने से परेशान हो जाते हैं, लेकिन उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होता. यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं. अगर आपने भी ट्रेन में ऐसी सीट पर सफर किया है, तो आप इस युवक का दर्द अच्छे से समझ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर