/newsnation/media/media_files/2025/07/19/cobra-video-2025-07-19-20-22-14.jpg)
कोबरा मेटिंग वीडियो Photograph: (YT/Smithsonian Channel)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक नर कोबरा, मादा कोबरा के साथ रोमांस करता दिखाई देता है. इस दुर्लभ वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, क्योंकि सांपों के प्रजनन व्यवहार को इतने करीब से देख पाना आम बात नहीं है.
सांपों के रोमांस करने का मौसम होता है
दरअसल, कोबरा जैसे सांपों की मेटिंग प्रक्रिया बेहद अनोखी होती है. मेटिंग सीजन आमतौर पर वसंत या गर्मियों की शुरुआत में होता है, जब तापमान अनुकूल होता है और मादा प्रजनन के लिए तैयार होती है. इस दौरान नर कोबरा अपने साथी को आकर्षित करने के लिए खास हरकतें करता है. वह मादा को घेरे में लेकर अपनी गर्दन की फन को फैलाकर आकर्षण पैदा करता है. कई बार दो या तीन नर एक ही मादा को लेकर आपस में लड़ते भी हैं.
कैसे कोबरा सांप करते हैं प्यार का इजहार?
नर कोबरा, मादा के शरीर से रगड़कर और धीरे-धीरे उसकी पूंछ के पास जाकर अपने प्यार का इजहार करता है. इसके बाद दोनों सांप मेटिंग करते हैं. यह मेटिंग प्रोसेस 20 मिनट से लेकर कई घंटे तक चलती है. मेटिंग के बाद मादा कोबरा कुछ हफ्तों में अंडे देती है, जिन्हें वह एक सुरक्षित जगह पर छुपाकर रखती है और कई बार उनकी सुरक्षा भी करती है, जो कि ज्यादातर सांपों में नहीं देखा जाता.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से युवक ने चुरा लिया रेलवे का ये सामान, देखकर लोग बोले “ऐसा तो सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है”
प्रकृति ऐसी होती है
ये वीडियो सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि प्रकृति के अद्भुत रहस्यों की एक झलक है. ऐसे दुर्लभ पलों को देखना और समझना न केवल रोमांचकारी है, बल्कि यह हमें जीवन की विविधता और सुंदरता का भी एहसास कराता है.
ये भी पढ़ें- "आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर