रंगों में सराबोर दिखे सीओ अनुज चौधरी, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीओ अनुज चौधरी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीओ अनुज चौधरी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video anuj chaudhary

सीओ अनुज चौधरी Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के संभल में इस बार होली का त्योहार विशेष रूप से धूमधाम से मनाया गया. कई सालों बाद संभल में होली की रंगारंग खुशियां देखी गईं. इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संभल के सर्कल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो खास इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सीओ अनुज कुमार का बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे

Advertisment

होली और जुमे के एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के लिए यह चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में संभल में इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन ने शहर को 29 सेक्टर में बांट दिया और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की. पुलिस बल के साथ-साथ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती भी की गई थी. इसके अलावा ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी, ताकि किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- होली के रंगों में सराबोर हुए न्यूजीलैंड के पीएम लुक्सन, जमकर उड़ाया गुलाल

शांतिपूर्वक हुई होली की दहन प्रक्रिया

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इस बार होली के दौरान शांति का माहौल बना रहा. 1,212 स्थानों पर होलिका दहन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. लोग नाच-गाकर और गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे थे. इसके अलावा, 60 से ज्यादा जुलूसों का आयोजन किया गया.

पारंपरिक ‘चौपाई का जुलूस’ भी शहर में बड़े धूमधाम से निकाला गया, जो खास आकर्षण का केंद्र बना. इस बार की होली ने यह साबित किया कि कड़ी सुरक्षा के साथ त्यौहारों को शांति से मनाया जा सकता है, और सभी वर्गों के बीच सामंजस्य बनाए रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल

Viral News Viral Video Viral Khabar viral news in hindi Sambhal anuj chaudhary
Advertisment