New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/14/4snkfjxTwdMRncqUgu9Z.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लुक्सन दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने पीएम की तारीफ की है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन (Christopher Luxon) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें होली के रंग में सराबोर देखा जा सकता है. इस वीडियो को खुद पीएम लुक्सन ने शेयर किया है.
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री लुक्सन एयर रंग (गुलाल) को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है. वहीं, उनके आसपास मौजूद लोग भी रंगों में डूबे हुए हैं और होली के जश्न का आनंद ले रहे हैं. पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भरा हुआ है, जिससे यह साफ झलकता है कि न्यूजीलैंड में भी भारतीय त्योहारों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है.
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और प्रधानमंत्री लुक्सन की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे भारत-न्यूजीलैंड के सांस्कृतिक संबंधों की एक खूबसूरत मिसाल बताया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि यह देखना वाकई आश्चर्यजनक और सुखद है कि एक विदेशी प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति में इस कदर रमे हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने लिखा कि नेता ऐसे कुछ नहीं करते हैं, उन्हें भी पता है कि न्यूजीलैंड में हिंदुओं की संख्या काफी है तो उन्हें अपने पाले में रखना है तो कुछ ऐसा करना होगा, जिसे देखने के बाद उन्हें खुलकर सपोर्ट करे.
Prime Minister of New Zealand playing Holi 🔥#HappyHoli pic.twitter.com/ZBKX6i4pJz
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) March 13, 2025
ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है, और वहां भारतीय त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के मौके पर न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें न केवल भारतीय मूल के लोग बल्कि वहां के स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन में इस अंदाज में मनाई जाती है होली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो