अंडमान सागर में गुयाना के आकार के कई तेल क्षेत्र मिलने की उम्मीद : हरदीप पुरी
बच्चों को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत पुस्तकें पढ़ाना जरूरी: मदन दिलावर
महाराष्ट्र विधानसभा में हनीट्रैप मामला गरमाया: कार्रवाई की मांग पर विपक्ष का वॉकआउट
महिला आरक्षण से फ्री बिजली तक...बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 17 दिन में लिए 10 बड़े फैसले
तमिलनाडु स्कूल वैन हादसा : एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, रेलवे और राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
कार्डियोलॉजिस्ट से भी ज्यादा सटीक एआई टूल 'इकोनेक्स्ट', कम लागत में बताएगा दिल का हाल
वित्त वर्ष 2026-27 में नेट एनुअल ऑफिस लीज 50 मिलियन स्क्वायर फीट को पार कर जाएगी : रिपोर्ट
भारत का एग्री-टेक सेक्टर कैलेंडर वर्ष 2029 तक 60 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा : रिपोर्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सबको पीछे छोड़ा, टीआरपी लिस्ट में चौथी बार बना नंबर 1, यहां देखें टॉप 10 शोज

होली के रंगों में सराबोर हुए न्यूजीलैंड के पीएम लुक्सन, जमकर उड़ाया गुलाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लुक्सन दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने पीएम की तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लुक्सन दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने पीएम की तारीफ की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Prime Minister Luxon Plays Holi Viral Video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन (Christopher Luxon) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें होली के रंग में सराबोर देखा जा सकता है. इस वीडियो को खुद पीएम लुक्सन ने शेयर किया है. 

Advertisment

वीडियो में क्या है खास?

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री लुक्सन एयर रंग (गुलाल) को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है. वहीं, उनके आसपास मौजूद लोग भी रंगों में डूबे हुए हैं और होली के जश्न का आनंद ले रहे हैं. पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भरा हुआ है, जिससे यह साफ झलकता है कि न्यूजीलैंड में भी भारतीय त्योहारों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और प्रधानमंत्री लुक्सन की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे भारत-न्यूजीलैंड के सांस्कृतिक संबंधों की एक खूबसूरत मिसाल बताया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि यह देखना वाकई आश्चर्यजनक और सुखद है कि एक विदेशी प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति में इस कदर रमे हुए नजर आ रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने लिखा कि नेता ऐसे कुछ नहीं करते हैं, उन्हें भी पता है कि न्यूजीलैंड में हिंदुओं की संख्या काफी है तो उन्हें अपने पाले में रखना है तो कुछ ऐसा करना होगा, जिसे देखने के बाद उन्हें खुलकर सपोर्ट करे.

ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सांस्कृतिक संबंध

न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है, और वहां भारतीय त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के मौके पर न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें न केवल भारतीय मूल के लोग बल्कि वहां के स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- चीन में इस अंदाज में मनाई जाती है होली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

holi new zealand pm Holi 2025 christopher luxon
      
Advertisment