/newsnation/media/media_files/2025/04/08/ezHkSZlY5f45DSkniMb3.jpg)
सीएम योगी वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
CM Yogi Adityanath: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिल को छू लिया है. इस वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ एक मोर को अपने हाथों से केला खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह दृश्य न सिर्फ सुंदर है, बल्कि यह एक संवेदनशील और करुणामय नेता की छवि को भी दर्शाता है.
सीएम ने जब मोर को खिलाया केला
वीडियो में देखा जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ मोर के पास बैठकर बड़े प्यार से उसे केला खिला रहे हैं. मोर भी बिना किसी डर के सीएम के हाथ से फल खा रहा है, जो इस बात का संकेत है कि जानवर भी उनके साथ सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं. इस पूरे पल में एक गहरी आत्मीयता और अपनापन झलकता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद भावुक हो गए हैं.
सीएम को देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने उन्हें “धरती का भगवान” कहा, तो किसी ने “दरियादिल मुख्यमंत्री” बताया. एक यूजर ने लिखा, “जिस नेता के दिल में जानवरों के लिए इतनी करुणा हो, वो जनता के लिए कितना समर्पित होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “योगी जी सिर्फ नेता नहीं हैं, एक सन्यासी हैं और उनके भीतर जीवों के प्रति दया का भाव प्राकृतिक है."
पहले भी जानवरों के साथ दिख चुके हैं सीएम
यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी का ऐसा कोई वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में बंदरों को भोजन कराते हुए, कुत्तों को पुचकारते हुए या गायों की सेवा करते हुए उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं. यह वीडियो उसी की एक कड़ी है, जो यह दर्शाता है कि उनके भीतर सिर्फ एक प्रशासक ही नहीं, बल्कि एक पशुप्रेमी हृदय भी बसता है.
ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास
सीएम योगी इसलिए है सबसे अलग
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह पक्ष लोगों को बहुत पसंद आता है क्योंकि यह उन्हें बाकी राजनेताओं से अलग बनाता है. जब राजनीति में अक्सर कठोरता और रणनीति की बातें होती हैं, तब ऐसे मानवीय दृश्य जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं. कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो न सिर्फ सीएम योगी की लोकप्रियता को बढ़ा रहा है, बल्कि एक संवेदनशील और करुणामयी नेता के रूप में उनकी छवि को और अधिक मजबूत कर रहा है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, पीएम मोदी की विनम्रता की हो रही तारीफ