New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/08/4mFkQfksP2YZ8Glj42vx.png)
Girls Hugs to Man
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
काम और नौकरी का टेंशन कम करने के लिए महिलाएं और लड़कियों ताकतवर मर्दों से गले मिलती हैं. ऐसे मर्दों को मैन मम्स कहा जाता है. मर्दों को इसके लिए पैसे भी मिलते हैं.
Girls Hugs to Man
अब एक नया रिवाज सामने आया है. जहां महिलाएं और लड़कियां तनाव से राहत पाने के लिए मर्दों के गले से लिपटने की ख्वाहिश रखती हैं. ऐसे मर्दों को मैन मम्स कहा जाता है. मैन मम्स का मतलब है, जो लोग अपनी मजबूत बाहों में लिपटाकर सुकून देते हैं. ऐसी मुलाकातें चैट ऐप्स की मदद से होती है, जो अकसर मॉल और मेट्रो स्टेशन जैसी आम जगहों पर ही होती है. पांच मिनट के हग के लिए महिलाएं 50 युआन तक दे देती हैं. 50 युआन मतलब करीब 600 रुपये. पांच मिनट के हग से महिलाओं को राहत और सुकून मिल जाता है.
ये खबरें भी पढ़ें- भारतीय मर्दों को Russian लड़कियों की ये चीज आती है बहुत पसंद, हर लड़का देखता है ख्वाब
मैन मम्स का मतलब होता था- जिम जाने वाले मजबूत पुरुष. हालांकि, अब मैन मम्स का इस्तेमाल उन मर्दों के लिए होता है, जो ताकत के साथ-साथ महिलाओं के लिए नरमी रखते हैं. हालांकि, ये चलन अभी भारत में नहीं है. बल्कि भारत के पड़ोसी देश चीन में है.चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैन मम्स गर्मजोशी और धैर्य के साथ महिलाओं को झप्पी देते हैं, जो सुकून देती है. खासकर उन महिलाओं को जो पढ़ाई और नौकरी के बोझ में दबी हुईं हैं.
ये खबरें भी पढ़ें- साथ रहने से क्या लड़कियों की Period डेट हो जाती है सेम? जानिए इसके पीछे की सच्चाई
ऐसी मुलाकातें ज्यादातर पब्लिक प्लेस में होता है. मुलाकातें अकसर मेट्रो स्टेशनों और शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर ही होती है. इसके लिए महिलाएं मर्दों को 20 से 50 युआन तक देती हैं. औरत ने बताया कि तीन घंटे ओवरटाइम करने के बाद उसने एक मैन मम्स से मुलाकात की. उसने तीन मिनट तक उसे गले लगाए रखा और कंधे थपथपाते हुए उसकी बॉस के बारे में शिकायत की.
ये खबरें भी पढ़ें- रशियन लड़कियां क्यों होती है इतनी सुंदर और हॉट? मुलायम स्किन का ये है राज
ये खबरें भी पढ़ें- Sperm Quality: बेहतर स्पर्म क्वालिटी के लिए पुरुष रोज करें इन चीजों का सेवन, मिलेंगे अनेक फायदे