Chilli Oreo Omelette Viral Video: कोलकाता के शख्स ने बनाया ऐसा ऑमलेट, वीडियो देख इंटरनेट पर मच गया हड़कंप

हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जब कोलकाता के एक वेंडर को ओरियो बिस्कुट से ऑमलेट बनाते हुए देखा गया. ये अजीब फूड कॉम्बिनेशन देखकर लोग हैरत में पड़ गए और…

हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जब कोलकाता के एक वेंडर को ओरियो बिस्कुट से ऑमलेट बनाते हुए देखा गया. ये अजीब फूड कॉम्बिनेशन देखकर लोग हैरत में पड़ गए और…

author-image
Deepak Kumar
New Update
Oreo Omellete

Oreo Omellete viral video

ऑमलेट तो कई लोगों की पसंदीदा डिश है, लेकिन अब एक अजीब और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है. हाल ही में कोलकाता के एक स्ट्रीट वेंडर ने ऑमलेट में ओरियो बिस्कुट डालकर ‘चिली ओरियो ऑमलेट’ बनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखाया गया कि विक्रेता अंडे फेंटकर तवे पर फैलाता है और फिर ओरियो बिस्कुट का पूरा पैकेट उसमें डाल देता है. इसके बाद वह ऑमलेट को पलटकर पकाता है और सॉस व हरी मिर्च से सजाकर परोसता है. फूड ब्लॉगर शिवम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment

इस अनोखे प्रयोग को देखकर लोग हैरान रह गए. कई यूजर्स ने नाराजगी जताई. किसी ने लिखा, ‘यह भोजन नहीं है’, तो किसी ने कहा, ‘भाई इसके लिए कुछ समय जेल में बिताने का हकदार है.’ कुछ ने इसे ‘पागलपन’ बताया.

आपको बता दें कि इंटरनेट पर ऐसे अजीब फूड ट्रेंड आम हैं. फैंटा मैगी और चॉकलेट पानी पूरी जैसे प्रयोग भी पहले वायरल हो चुके हैं. लोगों ने इस नए प्रयोग को लेकर खूब मजाक और आलोचना की. एक यूजर ने कहा, ‘ये लोग हर दिन नया खाना बना रहे हैं’, तो दूसरे ने लिखा, ‘क्या वह सच में इसे खा रहा है?’ ‘चिली ओरियो ऑमलेट कोलकाता’ शीर्षक वाले इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यह वीडियो दिखाता है कि स्ट्रीट फूड में प्रयोग करने की होड़ में लोग कितना अजीब बना सकते हैं. हालांकि कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने इसे अजीब और घटिया बताया.

यह भी पढ़ें- सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"

यह भी पढ़ें-अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल

Viral Video Chilli Oreo Omelette Viral Video Chilli Oreo Omelette Kolkata Viral News
Advertisment