/newsnation/media/media_files/2025/03/11/vdq3RmORJOxXqB6Jmv6y.jpg)
अजगर का वीडियो वायरल Photograph: (instagram)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ सांपों के वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. वहीं, कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों को यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही अविश्वसनीय वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको सदमा भी लग सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा को अजगर के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर अजगर और बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विशाल सांप के साथ दिखा बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के आंगन में एक बहुत बड़ा अजगर सांप है. अजगर सांप के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है. बच्चा अजगर को अपने हाथों से उठा रहा है. आमतौर पर लोग सामान्य सांपों को देखकर डर जाते हैं. लेकिन यहां कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा सांप अजगर है.
इस विशालकाय सांप को एक बच्चा संभाल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप बच्चे को कुछ नहीं कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर सांप आक्रामक हो जाए तो वह बच्चे को अपना शिकार बना सकता है. यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- क्या सच में चंद्रमा कभी धरती के बेहद करीब था, वैज्ञानिकों के नए शोध में बड़ा खुलासा
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भले ही यह सांप पालतू है, लेकिन इसे बच्चों से दूर रखना चाहिए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अभिभावक कितने लापरवाह हैं जो अपने बच्चों को ऐसी जगह छोड़ गए हैं. वीडियो देख हर किसी ने सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सांप पालतू है, और आप देख सकते हैं कि सांप को घर में ले जाने के लिए बच्चा मदद कर रहा है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में जेडीयू विधायक की फिसली जुबान, दिया ऐसा बयान