/newsnation/media/media_files/2025/03/11/Ax7jk45uhdPbB0oj0VOR.jpg)
जदयू विधायक गोपाल मंडल Photograph: (X)
बिहार में सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर महिला डांसरों के साथ डांस करते हुए आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं. उनका यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि इससे उनके पद की गरिमा भी सवालों के घेरे में आ गई है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भागलपुर के नवगछिया में आयोजित एनडीए होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल मंच पर भोजपुरी गायक छैला बिहारी के साथ झूमते और गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह कई आपत्तिजनक बयान भी देते हैं. वीडियो में वह कहते हैं. “हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं. आज इसको, कल उसको, बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है, करते रहो.” उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
पद की गरिमा को किया तार-तार
इस बयान के सामने आने के बाद विधायक गोपाल मंडल की काफी आलोचना हो रही है. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी नेता माना जाता है, ऐसे में उनके इस बयान पर विपक्ष ने भी हमला बोल दिया है. बीजेपी और राजद ने इस बयान को लेकर नीतीश कुमार और जेडीयू को घेरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 99 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल, 98 प्रतिशत शिकायतों का हो रहा समाधान
पहले भी विवादों में रहे हैं गोपाल मंडल
यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं. इससे पहले भी वह अशोभनीय भाषा और बयानों के कारण विवादों में रहे हैं. हालांकि, इस बार उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है.
गोपाल मंडल के इस बयान को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं. क्या पार्टी इस बयान को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगी या इसे भी एक और विवाद मानकर नजरअंदाज कर दिया जाएगा?
नोट- हमने आपके साथ इस वीडियो को शेयर नहीं किया है, क्योंकि इस वीडियो में विधायक द्वारा ऐसी बातें कही गई हैं, जिन्हें दिखाना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- सेपक टकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा बिहार, अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर प्रदेश को मिलेगी बड़ी पहचान