New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/15/klQEAm7R9WX81ao1XTAG.jpg)
Sam Altman Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sam Altman Photograph: (X)
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उनके पार्टनर ओलिवर मुल्हेरिन ने फरवरी 2025 में एक बेटे का स्वागत किया. हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने बेटे के लिए इस्तेमाल किए गए Cradlewise के स्मार्ट पालने की तारीफ करते हुए पोस्ट किया. ऑल्टमैन ने लिखा, “हमने बहुत सारी बेवकूफी भरी बेबी चीजें खरीदीं जो हमें ज़रूरत नहीं पड़ीं, लेकिन मैं Cradlewise का पालना और जितने आप सोच सकते हैं उससे कहीं ज़्यादा बर्प रैग्स की सिफारिश ज़रूर करूंगा.”
ऑल्टमैन की इस पोस्ट के बाद Cradlewise की को-फाउंडर राधिका पाटिल ने खुशी जताते हुए जवाब में लिखा, “आपका प्यार मिला, सैम ऑल्टमैन. एआई के भगवान का Cradlewise की स्मार्टनेस में भरोसा हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”
Cradlewise की शुरुआत 2016 में राधिका पाटिल और उनके पति भारत पाटिल ने मिलकर की थी. यह स्टार्टअप अमेरिका और भारत दोनों में काम करता है और इसका मुख्य उत्पाद एक स्मार्ट पालना है, जो शिशु की नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह पालना खुद-ब-खुद बच्चे की हलचल को पहचानकर हल्के झूलने लगता है, जिससे बच्चे को दोबारा नींद आने में मदद मिलती है.
we bought a lot of silly baby things that we haven't needed
— Sam Altman (@sama) April 13, 2025
but definitely i recommend a cradlewise crib and a lot more burp rags than you think you could possibly need
ये भी पढ़ें- पेड़ पर फन फैलाए खतरनाक कोबरा का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
राधिका पाटिल ने बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) से इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी शिक्षा प्राप्त की है. एक भारतीय महिला उद्यमी द्वारा विकसित इस नवाचार को दुनिया की अग्रणी एआई कंपनी के सीईओ द्वारा अपनाया जाना, भारतीय स्टार्टअप्स के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की वो जगह जहां नहीं जा सकते हैं आम इंसान, वजह जानकर नहीं होगा यकीन