दुनिया की वो जगह जहां नहीं जा सकते हैं आम इंसान, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

हमारी धरती पर कई ऐसी जगहें हैं जहां आम आदमी जाने से पहले कई बार सोचेगा. मतलब आप ये समझ लीजिए कि यहां आम लोग नहीं जा सकते हैं. अगर गए तो जान ही जा सकती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
earth facts

यहां नहीं जा सकते हैं इंसान Photograph: (Freepik)

हमारे ग्रह पर ऐसी कई रहस्यमयी जगहें हैं, जहां आज तक इंसान कदम नहीं रख सके हैं. चाहे वजह प्राकृतिक खतरे हों या वैज्ञानिक सीमाएं, ये स्थान आज भी रहस्य बने हुए हैं. ऐसी ही कुछ जगहों में सबसे चर्चित नाम आता है, मारियाना ट्रेंच, जो प्रशांत महासागर में स्थित है और यह धरती का सबसे गहरा स्थान माना जाता है.

Advertisment

यहां दबाव के कारण नहीं जा पाते हैं इंसान

मारियाना ट्रेंच की गहराई लगभग 11,000 मीटर (36,000 फीट) है. यह इतनी गहराई पर है कि वहां का दबाव इंसान के शरीर को चंद सेकंड में कुचल सकता है. आज तक कुछ चुनिंदा रोबोटिक सबमरीन और विशेष रूप से तैयार की गई सबमर्सिबल मशीनें ही इस गहराई तक पहुंच पाई हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां अब भी कई ऐसे जीव और रहस्य छिपे हो सकते हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते.

अंटार्कटिका के कुछ इलाके हैं खतरनाक

वहीं, अंटार्कटिका के अंदर मौजूद कुछ बर्फीली घाटियां और झीलें भी ऐसी हैं जहां इंसान का पहुंच पाना लगभग नामुमकिन है. इन स्थानों पर तापमान इतना कम होता है कि कुछ ही मिनटों में शरीर सुन्न हो सकता है. इसके अलावा वहां की कठिन जलवायु और दुर्गम रास्ते वैज्ञानिक अभियानों के लिए भी बड़ी चुनौती बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मछली का शिकार करने की बजाय जान बचाता नजर आया बगुला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

यहां नहीं जा सकते हैं आम इंसान

एक और चौंकाने वाली जगह है, उत्तरी सेंटिनल द्वीप, जो अंडमान द्वीप समूह में स्थित है. यहां रहने वाली सेंटिनली जनजाति बाहरी दुनिया के संपर्क में नहीं आना चाहती. उन्होंने आज तक आधुनिक सभ्यता को नकारा है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को द्वीप पर आने नहीं दिया. भारत सरकार ने भी वहां जाना कानूनन प्रतिबंधित कर रखा है, जिससे यह जगह इंसानों के लिए अछूती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

earth Facts Viral News Viral Khabar
      
Advertisment