/newsnation/media/media_files/2025/07/23/cat-leopard-viral-video-2025-07-23-19-31-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद विश्वास ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली और एक तेंदुए को देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है.
आखिर बिल्ली ने कैसे ये किया ये काम?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुए के सामने अचानक एक बिल्ली आ जाती है. पहली झलक में बिल्ली डरती है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. वीडियो में आगे दिखता है कि बिल्ली न सिर्फ तेंदुए के साथ चली जाती है, बल्कि थोड़ी देर बाद वह उसकी पीठ पर बैठी हुई नजर आती है बिल्कुल किसी सवारी की तरह.
AI वीडियो की आशंका
हालांकि, यह वीडियो कितना असली है, इस पर बहस जारी है. जानवरों के व्यवहार के लिहाज़ से यह दृश्य बहुत असामान्य और लगभग असंभव माना जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बाइक पर बैठी युवती ने युवक को जड़ दिए थप्पड़, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
लोग क्या कह रहे हैं?
कुछ लोगों को यह वीडियो बेहद क्यूट लगा और उन्होंने इसे जंगल की सबसे अनोखी दोस्ती बताया. वहीं, कई यूज़र्स ने सवाल उठाए कि यह असली नहीं हो सकता और इसे एडिट कर वायरल किया गया है. फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तरह के वीडियो मनोरंजन तो करते हैं, लेकिन साथ ही यह जरूरी हो जाता है कि हम उन्हें सच मानने से पहले उसकी पुष्टि करें. क्या वाकई बिल्ली ने तेंदुए की सवारी की? या फिर यह सिर्फ टेक्नोलॉजी का करिश्मा है?
Cat can handle everything pic.twitter.com/QbJXXD6KXS
— We don't deserve cats 😺 (@catsareblessing) July 22, 2025
ये भी पढ़ें- शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'