/newsnation/media/media_files/2025/07/23/lion-vs-crocodile-2025-07-23-17-01-12.jpg)
Lion vs Crocodile Photograph: (Social Media)
Lion vs Crocodile : सोशल मीडिया के दौर में हमारे सामने एक से एक बढ़कर वीडियो आते रहते हैं. वायरल होने वाले इन वीडियोज में से ज्यादातर जानवरों के होते हैं. ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. क्योंकि ये वो वीडियो होते हैं, जिनमें जंगल में जानवरों द्वारा की जा रही अजीबोगरीब हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं. बाद में ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शेर और मगरमच्छ के बीच जंग छिड़ी हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा की जान बचानी युवक पर पड़ी भारी, जंगल में हुआ कुछ ऐसा...सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शेर जंगल तो मगरमच्छ पानी का किंग
दरअसल, शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जबकि मगरमच्छ पानी का किंग है. हालांकि ऐसा कम होता है जब ये दोनों खतरनाक जानवर एक दूसरे के सामने आ जाएं. लेकिन जब इनका आमना-सामना होता है तो नजारा देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मगरमच्छ शेर के शिकार को छीनने का प्रयास करता है, जिससे जंगल का राजा नाराज हो जाता है और उसको थप्पड़ जड़ देता है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब मगरमच्छ शिकार को खा रहा होता है तो शेर अपने पंजे से उस पर जोरदार वार करता है. इस क्लिप को देखकर ऐसा लगता है मानो शेर ने मगरमच्छ को जोरदार चांटा मारा हो.
यह खबर भी पढ़ें- दुनिया का अनोखा जीव! 6 दिनों तक को रोक सकता है सांस और एक साल के लिए छोड़ सकता है खाना, जानिए कैसे रहता जिंदा
दोनों के बीच हो गई खूनी जंग
34 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में शेर और मगरमच्छ को आपस में भिड़ते देखा गया है. होता क्या है कि पानी में एक भैंस का शव पड़ा होता है और शेर उसको खा रहा होता है. तभी मगरमच्छ शेर के पास आता है और शेर के शिकार को छीनने का प्रयास करता है. यह देख शेर मगरमच्छ का जोरदार तमाचा जड़ देता है. वहीं, मगरमच्छ भी घबराता नहीं है और शेर का सामना करता है. यही नहीं मगरमच्छ शेर के शिकार को लगभग छीन ही लेता है. लेकिन तभी शेर दहाड़ मारता है और मगरमच्छ को पीछे धकेल देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर andBeyond नाम के यूजर ने शेयर किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने अगस्त के लिए इतनी ट्रेनें की रद्द, यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें लिस्ट
एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो
यूट्यूब पर वायरल इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि ढाई लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस साथ यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी कर रहे हैं.