बाइक पर बैठी युवती ने युवक को जड़ दिए थप्पड़, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती एक युवक को मार रही होती है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती एक युवक को मार रही होती है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral girl beaten boy

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बाइक पर बैठे युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारती नजर आ रही है.

Advertisment

पता नहीं किस बात पर मार रही होती है थप्पड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती बाइक पर सवार हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही होती है. अचानक युवती गुस्से में आकर युवक के गालों पर थप्पड़ मारना शुरू कर देती है. थप्पड़ों की आवाज और युवती का गुस्सा वीडियो में साफ सुनाई देता है. वह युवक को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ती है, जबकि युवक बाइक चलाता रहता है और खुद को बचाने की कोशिश भी नहीं करता.

कार में बैठे युवक ने बना लिया वीडियो

इस पूरी घटना को पीछे से जा रही एक कार में बैठे युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली की है. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. ना ही युवती और युवक की पहचान सामने आ पाई है, और ना ही यह साफ हो पाया है कि यह वीडियो हाल का है या पुराना.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “अगर यही काम कोई लड़का करता तो अब तक एफआईआर हो चुकी होती.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “दोनों के बीच क्या हुआ, यह तो नहीं पता लेकिन हाथ उठाना बिल्कुल गलत है.” कुछ लोगों ने इसे एक प्राइवेट झगड़ा बताते हुए वीडियो बनाने वाले को भी आड़े हाथों लिया है.

ये भी पढ़ें- क्या सच में ये मां-बेटे हैं, नहीं हो रहा है यकीन, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment