/newsnation/media/media_files/2025/07/23/son-mom-reel-2025-07-23-16-09-36.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक युवक एक युवती के साथ डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग, हाव-भाव और केमिस्ट्री को देखकर यह महज एक डांस वीडियो लगता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह युवक अपनी मां के साथ डांस कर रहा है.
दोनों करते हैं जमकर डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों काफी अच्छे मूड में डांस कर रहे हैं. लड़की बेहद यंग, स्टाइलिश और एनर्जेटिक दिख रही है, जबकि साथ डांस कर रहा पुरुष उम्र में उससे काफी बड़ा नजर आता है. ऐसे में जब वीडियो के साथ यह दावा जुड़ा कि यह दोनों मां-बेटे हैं, तो सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह के सवाल उठाने लगे कि क्या कोई मां इतनी कम उम्र की लग सकती है? कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाई, ये तो तुम्हारी मां कम और पार्टनर ज्यादा लग रही हैं. तो वहीं कई लोगों ने इसे फेक बताया और कहा कि ये सिर्फ व्यूज बटोरने की तरकीब है.
आखिर क्या है सच्चाई?
हालांकि, वीडियो की असलियत क्या है, इस बात की पुष्टि फिलहाल किसी ने नहीं की है. न ही युवक और युवती की पहचान सामने आई है, न ही यह साफ है कि ये दोनों सच में मां-बेटे हैं या फिर कोई कपल जो सोशल मीडिया पर अलग कहानी गढ़ कर लोगों को भ्रमित कर रहा है. न्यूज नेशन भी इस वीडियो में किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है. ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर रिश्तों को लेकर इस तरह का कंफ्यूजन देखने को मिला हो.
ये भी पढ़ें-अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने
ये भी पढ़ें-शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे