/newsnation/media/media_files/2025/07/22/lion-fear-video-viral-2025-07-22-16-08-22.jpg)
जंगल की अपनी ही एक दुनिया है. यहां पर कोई कानून नहीं है बस जो जितना ताकतवर है वह राज करता है. हालांकि राजा तो फिर भी शेर ही कहलाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि शेर को भी डर लगता है. शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. शेर भी डरता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शेर किससे डरता है. ये जानने के लिए आपको एक वायरल वीडियो देखना होगा. जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक नहीं बल्कि कई शेरों को डरता हुआ देख सकते हैं.
आखिर कैसे डरते हैं शेर
शेर का नाम सुनकर ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. कई लोग तो बेहोश भी हो जाते हैं. हो भी क्यों न धरती पर पाए जाने वाले जानवरों में सबसे ताकतवर जो माना जाता है. फूर्तिला होने के साथ-साथ ये शक्तिशाली भी होता है. लेकिन ये शेर भी डरता है. लेकिन सवाल उठता है कैसे?
दरअसल इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ शेर एक पेड़ की छांव में बैठे हैं. अचानक उनकी नजर कुछ ऐसी चीज पर पड़ती है इस शेरों के झुंड में से कुछ तो तुरंत ही भाग खड़े होते हैं. कुछ रुक कर भागते हैं लेकिन एक शेर जब तक समझ पाता तब तक देर हो चुकी होती है.
फिर क्या होता है
बाकी शेरों के निकल जाने के बाद एक शेर अकेला बच जाता है. उसे लगता है कि अब तो वो गया. इतने में सामने से एक दूसरा शेर आ जाता है. हालांकि ये शेर नहीं होता है बल्कि शेर के मुखौटे वाला एक शख्स होता है. लेकिन इस शख्स की इस तरकीब से बाकी शेर तो डर ही जाते हैं और भाग खड़े होते हैं. इसके बाद वह शख्स आता है और बचे हुए शेर को पुचकारने लगता है.
यूजर्स ने भी किए मजेदार कमेंट
इस वायर वीडियो को देखकर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों में ज्यादा दिलेर कौन है कहना मुश्किल है क्योंकि आदमी अपनी जान हथेली पर रखकर आया है और शेरनी भी बहुत डरी हुई है लेकिन अपनी जगह से हिली भी नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान मुझे भी इतनी हिम्मत चाहिए. वहीं एक और यूजर ने लिखा- बाकी तीनों शेर ही चोर थे, पुलिस को देखकर भाग गए.
यह भी पढ़ें - कभी देखा है 'वूली कोबरा', दुनिया के इस हिस्से पाया जाता है, वायरल हो रहा वीडियो