/newsnation/media/media_files/2025/06/22/viral-girl-videos-2025-06-22-19-11-44.jpg)
वायरल गर्ल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बड़े गैलन में दूध लेकर जा रही होती है. वीडियो में दिखाया गया है कि युवती गैलन के ढक्कन को ठीक से बंद किए बिना चल पड़ती है, जिसके कारण गैलन का ढक्कन बीच रास्ते में खुल जाता है और दूध गिरने लगता है.
युवती का गिर जाता है दूध
जैसे ही गैलन का ढक्कन खुलता है, दूध धीरे-धीरे सड़क पर गिरने लगता है. पीछे से एक युवक उसे आवाज़ देता है, "मेडम, आपका दूध गिर रहा है!" युवक ने यह चेतावनी दी, लेकिन युवती को इस बात का कोई एहसास नहीं होता और वह अपनी राह पर आगे बढ़ती जाती है. युवक लगातार उसका पीछा करता है, लेकिन युवती का ध्यान इस ओर नहीं जाता, और वह बिना किसी झिझक के आगे बढ़ती रहती है. वीडियो में यह स्थिति काफी हास्यास्पद और चौंकाने वाली नजर आती है, क्योंकि युवक बार-बार उसे सूचित करता है, लेकिन युवती की नजर उस पर नहीं पड़ती.
वीडियो देख लोगों ने जताई हैरानी
यह वीडियो लोगों के लिए एक हल्के-फुलके पल का कारण बना है, जिसे देखकर हर कोई हंसी नहीं रोक पा रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो एक उदाहरण है कि कैसे कभी-कभी हम छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ कर जाते हैं और बाद में हमे इसका नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो में युवक की चतुराई और युवती की लापरवाही पर चुटकुले भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-अमेरिका के हमले के बाद इस्राइल में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे
वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सोशल मीडिया पर न सिर्फ गंभीर और गंभीर घटनाएं वायरल होती हैं, बल्कि कभी-कभी साधारण और हल्की-फुल्की घटनाएं भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन एक बात तो साफ है, यह वीडियो देखने के बाद हर किसी ने इस मजेदार घटनाक्रम पर अपनी हंसी नहीं रोक पाई.
https://www.instagram.com/reel/DLHEA-hRIIb/?igsh=d3Q0eXlyeHE0cThl
ये भी पढ़ें- "पहले फिलिस्तीन हमारा है, बाद में भारत", युवक के जवाब से हिल गए लोग