"पहले फिलिस्तीन हमारा है, बाद में भारत", युवक के जवाब से हिल गए लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ऐसा बयान देता है, जो वाकई में चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ऐसा बयान देता है, जो वाकई में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO MAN MUSLIMS

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक युवक के बयान ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक ने जो कुछ कहा है, उसे सुनकर हर भारतीय हैरान हैं. 

Advertisment

युवक ने ये कह डाला? 

वीडियो में एक रिपोर्टर युवक से सवाल करता है, “पहले भारत तुम्हारा है या फिलिस्तीन?” इस पर युवक बेझिझक जवाब देता है, “पहले फिलिस्तीन हमारा है.” रिपोर्टर फिर दोबारा सवाल दोहराता है, तो युवक उसी बात को फिर दोहराता है, “पहले फिलिस्तीन, फिर भारत.” वहीं, पास खड़े एक बुजुर्ग से जब यही सवाल किया जाता है, तो वह कहते हैं, “यहां खाते हैं, यहीं दफन होते हैं, लेकिन कहते हैं फिलिस्तीन हमारा है. ये तो शर्मनाक है.”

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. एक्स पर इस वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में कुछ मुसलमान पहले भारतीय नहीं, पहले मुसलमान होते हैं.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यहां कई लोग ऐसे हैं जो पाकिस्तान के लिए खड़े हो सकते हैं, तो फिलिस्तीन के लिए बोलना अब चौंकाता नहीं.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई, वीडियो देखकर समझ ही नहीं आ रहा कि देश के मुसलमानों को क्या हो गया है?” हालांकि कुछ लोगों ने संतुलित टिप्पणी करते हुए कहा, “एक व्यक्ति के बयान से पूरे समुदाय को टारगेट करना सही नहीं है.”

इजरायल और फिलिस्तीन 

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है, ईरान और यूएसए भी इस लड़ाई में शामिल हो चुका है, जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव और गहरा गया है.  विश्लेषकों का मानना है कि यह हालात विश्व युद्ध की ओर संकेत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के हमले के बाद इस्राइल में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

Viral News Viral Video Palestine viral news in hindi Israel and Palestine conflict India Palestine
      
Advertisment