/newsnation/media/media_files/2025/06/11/ad1jce50HvsntrZLrT5E.jpg)
सांपों से जुड़े तथ्य Photograph: (Freepik)
सांप एक ऐसे जीव हैं जो बिना पैरों के चलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे पीछे की ओर नहीं सरक सकते? जहां ज़्यादातर जानवर पीछे हट सकते हैं, वहीं सांप ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसके पीछे उनकी शारीरिक बनावट और चलने का प्रोसेस है.
पेट की पपड़ियों की बनावट बनती है वजह
सांप के पेट के नीचे चौड़ी और लंबी पपड़ियां (जिन्हें वेंट्रल स्केल्स कहते हैं) होती हैं, जो पीछे की ओर झुकी होती हैं. ये पपड़ियां जमीन को पकड़कर आगे बढ़ने में मदद करती हैं, लेकिन जब सांप पीछे जाने की कोशिश करता है, तो यही पपड़ियां रुकावट बन जाती हैं.
तो क्या सांप पीछे की ओर चल सकते हैं?
सांप अपने शरीर की मांसपेशियों को सिर से पूंछ की दिशा में सिकोड़कर और फैलाकर चलता है. यह लहर जैसी गति उसे आगे बढ़ाती है. लेकिन इस प्रक्रिया को उल्टा यानी पीछे की ओर करना उसके शरीर की बनावट के खिलाफ है. इसलिए सांप स्वाभाविक रूप से पीछे नहीं चल सकता है.
सांपों के शरीर ऐसे होते हैं डिजाइन?
सांपों के पास पैर नहीं होते, और उनका पूरा शरीर आगे बढ़ने के लिए डिज़ाइन हुआ है चाहे वह शिकार करना हो, बिल में घुसना हो या खतरे से भागना हो. पीछे चलना न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि ऊर्जा की भी बर्बादी है.
क्या कभी पीछे चल सकता है सांप?
कभी-कभी, जब सांप किसी तंग जगह में फंस जाता है, तो वह थोड़ा पीछे खिसकने की कोशिश कर सकता है. लेकिन यह हरकत धीमी, असहज और अप्राकृतिक होती है.
दूसरे रेंगने वाले और जानवरों की चाल
पाइथन भी सांपों की तरह पीछे नहीं चल सकते क्योंकि उनकी मांसपेशियां और स्केल्स भी उसी तरह होते हैं. वहीं, छिपकलियों जैसे कुछ रेंगने वाले, जिनके पास पैर होते हैं, कुछ कदम पीछे जा सकते हैं. मगरमच्छ और घड़ियाल भी पीछे चल सकते हैं क्योंकि उनके पास मजबूत टांगें होती हैं.
ये भी पढ़ें- अजगर ने निगली लोमड़ी, लोगों को देख डर के मारे दिया उगल
पक्षी, कीड़े और इंसान का क्या सीन है?
हमिंगबर्ड एकमात्र पक्षी है जो हवा में पीछे उड़ सकता है. कुछ चींटियां, मकड़ियां और ऑक्टोपस भी पीछे चलने में सक्षम हैं. इंसान आराम से पीछे चल सकते हैं, लेकिन आगे चलने की तुलना में धीरे औसतन 3–4 किमी/घंटा की रफ्तार से.
सांपों का शरीर आगे बढ़ने के लिए बना है. न उनके पास पैर हैं, न उनकी त्वचा और मांसपेशियां उन्हें पीछे ले जाने के लिए तैयार हैं. इसलिए अगर अगली बार आप किसी सांप को देखें, तो समझिए कि वह सिर्फ आगे की राह ही चुन सकता है.
ये भी पढ़ें- प्लेन की खिड़की से दिखा एलियन का विमान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो