अजगर ने निगली लोमड़ी, लोगों को देख डर के मारे दिया उगल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अजगर कैसे लोमड़ी को निगल जाता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अजगर कैसे लोमड़ी को निगल जाता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral python video trending

वायरल वीडियो Photograph: (YT/@MurliwaleHausla)

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर को लोमड़ी को निगलते और फिर उगलते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा इतना चौंकाने वाला है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह हैरत में पड़ गया. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है. फिलहाल वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisment

अजगर ने निगली लोमड़ी, फिर किया उल्टी

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा अजगर जमीन पर पड़ा हुआ है. अजगर ने हाल ही में एक लोमड़ी को निगल लिया है, जिसके कारण उसका पूरा शरीर फूला हुआ नजर आ रहा है. अजगर का पेट इतना भारी दिख रहा है कि वह मुश्किल से हिल पा रहा है.

वीडियो में कुछ देर बाद एक चौंकाने वाला दृश्य नजर आता है. अजगर धीरे-धीरे निगली हुई लोमड़ी को वापस उगलने लगता है. यह प्रक्रिया काफी वक्त तक चलती है. आखिर में लोमड़ी का पूरा शव अजगर के मुंह से बाहर आ जाता है. 

आखिर अजगर क्यों देते हैं निगल?

यह नजारा देखने के बाद कई लोग सोच में पड़ गए कि आखिर अजगर ने पहले लोमड़ी को क्यों निगला और फिर क्यों उसे वापस उगल दिया. विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार जब अजगर को खतरा महसूस होता है या वह खुद को हल्का करना चाहता है, तो वह निगला हुआ शिकार उगल देता है.

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति के नियम भी कितने अद्भुत होते हैं.” दूसरे ने कहा, “पहली बार ऐसा नजारा देखा, अजगर को लोमड़ी निगलते और उगलते हुए.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो गए.” फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखे नजारे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- हिरण के बच्चे के लिए हाथी बना भगवान, देख वीडियो आपको भी नहीं होगा यकीन

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video Python giant python viral news in hindi Wildlife Video Today long python Wildlife Video Viral
      
Advertisment