/newsnation/media/media_files/2025/06/10/D1ovalqDUHVQCejCQ13c.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिल जीत लिए हैं. इस वीडियो में एक हाथी ऐसा काम करता दिख रहा है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे हाथी वाकई सबसे बुद्धिमान और दयालु जानवरों में से एक होते हैं.
तालाब में गिर जाता है हिरण का बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा हिरण का बच्चा एक तालाब में गिर जाता है. वह बार-बार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन पानी में फिसलकर फिर नीचे चला जाता है. पास में खड़ा एक विशालकाय हाथी यह पूरा दृश्य देख रहा होता है. जैसे ही वह समझता है कि हिरण का बच्चा मुश्किल में है, वह तुरंत एक्शन में आ जाता है.
हाथी ऐसे बचाता है जान
हाथी धीरे-धीरे अपनी सूंड आगे बढ़ाता है और बड़े ही संभलकर हिरण के बच्चे के सींग को अपनी सूंड में पकड़ लेता है. इसके बाद वह पूरे संयम और ताकत के साथ बच्चे को धीरे-धीरे बाहर खींचता है. आखिरकार हिरण का बच्चा सुरक्षित तालाब के बाहर आ जाता है. इस वीडियो को देखकर एक बार फिर साबित हो गया कि हाथी न केवल सबसे समझदार जानवर है, बल्कि उसमें करुणा और संवेदना भी गजब की होती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा — “अगर यही कोई मांसाहारी जानवर होता, तो शायद हिरण का बच्चा जिंदा नहीं बचता.” दूसरे ने लिखा, “भाई साहब, इस वीडियो को देखने के बाद तो हाथी के लिए दिल में और ज्यादा सम्मान.
ये भी पढ़ें- मछली का शिकार करने गए कोमोडो ड्रैगन के साथ हुआ खतरनाक हादसा