अरे! खान सर ने अपनी बेगम को लेकर ये क्या बोल दिया? तेजी से हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस चल रही है कि खान सर की पत्नी कौन हैं? ऐसे में खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में कई राज खोले हैं.

सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस चल रही है कि खान सर की पत्नी कौन हैं? ऐसे में खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में कई राज खोले हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
khan Sir wife story

खान सर Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Khan Sir: इंटरनेट पर नाम कमाना जितना आसान लगता है, उसकी कीमत भी उतनी ही भारी होती है. देशभर में अपनी अनोखी पढ़ाने की शैली और वायरल वीडियो से फेमस हुए पटना के खान सर इस बात को आजकल खूब महसूस कर रहे हैं. अपनी शादी को करीब एक महीने तक निजी रखने के बाद जैसे ही उन्होंने यह खबर सार्वजनिक की, सोशल मीडिया पर अफवाहों और झूठी तस्वीरों का अंबार लग गया.

Advertisment

खान सर की निजी जिंदगी में दिखने लगा है असर

2 जून को पटना में खान सर ने बड़े धूमधाम से रिसेप्शन आयोजित किया. लेकिन जश्न के खत्म होते-होते ही इंटरनेट पर अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें वायरल होने लगीं. हर कोई दावा करने लगा कि यही उनकी पत्नी हैं. हकीकत यह है कि उनकी पत्नी, जिनका नाम ए.एस. खान है, अब तक कभी सार्वजनिक तौर पर बिना नकाब के नहीं दिखी हैं. इसी वजह से लोगों को अंदाजा लगाने और गलत तस्वीरें फैलाने का मौका मिल गया. इस स्थिति ने अब खान सर की निजी जिंदगी में भी असर डालना शुरू कर दिया है. 

अब तक 17 लड़कियों के फोटो वायरल

हाल ही में अपनी क्लास में उन्होंने इस पर हंसी-मजाक के अंदाज में छात्रों से बात की. “रोज़ एक नई लड़की की फोटो आ रही है, कहा जा रहा है यही मेरी बीवी है. मेरी पत्नी खुद पूछती है, ये कौन है? ऐसे में तो घर में पानीपत की लड़ाई छिड़ जाएगी,” यह कहकर उन्होंने क्लास में ठहाके लगवा दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे बताया कि अब तक 17 अलग-अलग लड़कियों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. “मेरी पत्नी ने बाकायदा एक फोल्डर बना लिया है और अब पूछ रही हैं, कितनी शादियां कर रखी हैं आपने?”

कौन हैं ए.एस. खान?

जहां सब उनकी पत्नी की पहचान जानने को उत्सुक हैं, वहीं खान सर पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी पत्नी गृहिणी नहीं, बल्कि प्रोफेशनल महिला हैं. बाकी बातें फिलहाल उन्होंने निजी रखी हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं पागल नहीं हूं,' भारतीय स्टूडेंट्स के साथ अमेरिका में हुई बदसलूकी का वीडियो वायर

Viral News Viral Video Viral Khan Sir Khan Sir news khan sir property khan sir salary viral news in hindi khan sir patna
      
Advertisment