/newsnation/media/media_files/2025/06/10/kjOcSPbGxQaN9rU9QZzz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एलियंस को लेकर अक्सर बहस होती रहती है. कोई मानता है कि एलियंस होते हैं, तो कोई इसे कल्पना बताता है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फ्लाइट में सफर कर रहा होता है और तभी फ्लाइट की खिड़की के पास एक यूएफओ (UFO) दिखाई देता है.
प्लेन की खिड़की से क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि यूएफओ काफी करीब आता है और उसमें कुछ एलियंस जैसी आकृतियां नजर आती हैं. युवक घबराया हुआ दिखता है और यह सब अपने कैमरे में रिकॉर्ड करता है. कुछ सेकंड के बाद वह यूएफओ तेजी से दूर चला जाता है.
AI से बनाया गया है वीडियो
लेकिन इस वीडियो को ध्यान से देखने पर यह साफ हो जाता है कि यह असली नहीं है. वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. यानी वीडियो में जो कुछ दिखाया गया है, वह पूरी तरह से फेक है.
ये भी पढ़ें- अजगर ने निगली लोमड़ी, लोगों को देख डर के मारे दिया उगल
क्या सच में एलियंस होते हैं?
एलियंस को लेकर दुनिया भर में कई रहस्यमयी कहानियां हैं. खासकर अमेरिका के कई हिस्सों में लोगों ने आसमान में यूएफओ देखने का दावा किया है. लेकिन अब तक कोई ठोस वैज्ञानिक सबूत नहीं मिल पाया है जिससे यह साबित हो सके कि एलियंस वाकई में इस ब्रह्मांड में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में युवती ने यात्रियों के सामने किया डांस, वीडियो देख बोले लोग, "शर्म आनी चाहिए"