/newsnation/media/media_files/2025/06/10/6AL0oB6eTJrcNEMHQJfJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर मेट्रो ट्रेन से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां प्रेरणादायक होते हैं, वहीं कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
इस वीडियो में एक युवती मेट्रो के अंदर यात्रियों के सामने डांस करती नजर आ रही है. युवती का डांस इतना बोल्ड और भड़काऊ है कि आसपास बैठे यात्री हैरान रह जाते हैं. कई लोग नजरें चुरा लेते हैं तो कुछ लोग पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.
मेट्रो में खुलेआम डांस करती दिखी युवती
वीडियो की शुरुआत में मेट्रो में सफर कर रहे यात्री सामान्य रूप से बैठे दिखाई देते हैं. इसी बीच एक युवती अचानक उठकर मेट्रो के बीच में खड़ी हो जाती है. तेज म्यूजिक के बीच वह डांस करना शुरू कर देती है.
युवती के डांस मूव्स काफी अश्लील और वल्गर नजर आते हैं, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग असहज महसूस करने लगते हैं. कुछ यात्री तो सिर झुकाकर दूसरी ओर देखने लगते हैं, जबकि कुछ मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं.
इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह भी उन सोशल मीडिया ट्रेंड्स का हिस्सा है, जिसमें लोग लाइक्स और व्यूज के चक्कर में सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के स्टंट करते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेट्रो कोई डिस्को क्लब नहीं है, कुछ तो शर्म करो.” दूसरे ने कहा, “ऐसे वीडियो बनाकर लोग बाकी यात्रियों को परेशान कर रहे हैं.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब तो मेट्रो में सफर करने से भी डर लगने लगा है.” फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.