/newsnation/media/media_files/2025/06/16/nxxpSZeElLgeON3RVole.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड और ट्रैक्टर के बीच ऐसी भिड़ंत देखने को मिलती है कि हर कोई दंग रह गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेहद ताकतवर सांड अचानक एक ट्रैक्टर के सामने आ जाता है और उससे जोरदार टक्कर मारता है.
ट्रैक्टर को हवा में लेता है उठा
सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब आता है जब सांड अपनी जबरदस्त ताकत से ट्रैक्टर को सिर से उठाकर हवा में झुलाने लगता है. यही नहीं, ट्रैक्टर में ट्रॉली भी लगी होती है, इसके बावजूद सांड की ताकत के सामने पूरा सिस्टम जैसे बेबस नजर आता है. ट्रैक्टर का ड्राइवर स्थिति को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन जब तक कुछ समझ पाता, तब तक सांड ने ट्रैक्टर को हवा में उठा रखा होता है.
वीडियो देख नहीं होता है भरोसा?
वीडियो में यह पूरी घटना बेहद नाटकीय और अविश्वसनीय लगती है, लेकिन यह पूरी तरह से असली है और कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है. वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.
ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख लोग बोले- “मारे ही जाओगे भाई”
देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
लोगों ने मजेदार और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हुए इसे “भूमिपुत्रों की जंग” करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “दोनों ही धरती से जुड़े हैं, और दोनों का काम ही जमीन को फाड़ना है.” वहीं कई लोगों ने सांड की ताकत को “अकल्पनीय” बताते हुए कहा कि शायद ही किसी ने कभी ऐसा नज़ारा देखा हो.
कई यूजर्स ने चिंता भी जताई कि ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब इंसान जानवरों के क्षेत्र में घुसपैठ करता है. वहीं कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया लेकिन यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं और इनसे बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- युवक ने घुमाई 180 डिग्री गर्दन, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us