/newsnation/media/media_files/2025/06/14/0JPIQQwAZK5ICg7D9Cjl.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक युवक अपनी गर्दन को पूरे 180 डिग्री तक घुमा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक धीरे-धीरे अपना सिर पीछे की ओर टर्न कर लेता है. यह नज़ारा किसी हॉरर फिल्म के स्पेशल इफेक्ट जैसा प्रतीत होता है, जिसने लाखों दर्शकों को हैरान कर दिया है.
क्या वाकई में कोई कर सकता है ऐसा?
इस वीडियो को देख कर कई लोग हैरत में पड़ गए हैं. कुछ का कहना है कि यह इंसानी शरीर की सामान्य सीमा से बाहर की चीज़ है और यह वीडियो साफ तौर पर एडिट किया गया है. वहीं कुछ लोग इसे किसी विशेष योगासन, लचीलेपन (फ्लेक्सिबिलिटी) या फिर उन्नत जिम्नास्टिक कौशल का नतीजा मान रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग अपनी-अपनी थ्योरीज दे रहे हैं.
क्या फेक वीडियो है?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो असली है या फिर इसमें कोई तकनीकी छेड़छाड़ की गई है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सामान्य मानव शरीर में इतनी फ्लेक्सिबिलिटी होना लगभग असंभव है, जब तक कि कोई व्यक्ति असाधारण शारीरिक प्रशिक्षण से न गुज़रा हो या फिर किसी चिकित्सकीय स्थिति (जैसे hypermobility syndrome) का शिकार न हो.
ये भी पढ़ें- क्या इतना बड़ा हो सकता है कोबरा? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!