/newsnation/media/media_files/2025/06/16/hxCWCIZSfY3JCd6UyINB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की जान बाल-बाल बचती नजर आ रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एक बाघ के साथ मस्ती कर रहा होता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बदल जाता है.
युवक की मस्ती पड़ जाती है भारी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाघ के काफी करीब बैठा होता है और उसे बार-बार छूने और चिढ़ाने की कोशिश करता है. पहले तो बाघ कुछ प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन अचानक उसका मूड खराब हो जाता है. बाघ एक झटके में युवक पर हमला बोल देता है. युवक खुद को बचाने की हरसंभव कोशिश करता है, लेकिन बाघ का हमला इतना तेज होता है कि वह खुद को पूरी तरह संभाल नहीं पाता.
कैसे बचती है जान
हालांकि, वहां मौजूद एक अन्य युवक तेजी से हस्तक्षेप करता है और जैसे-तैसे उस बाघ को युवक से दूर करता है. काफी मशक्कत के बाद युवक की जान बचा ली जाती है. वीडियो में यह पूरा दृश्य काफी डरावना और रोमांचक नजर आता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने युवक की मूर्खता पर नाराज़गी जताई और कहा कि जंगली जानवरों से इस तरह की मस्ती करना जानबूझकर मौत को बुलावा देना है.
एक यूजर ने लिखा, “बाघ से दोस्ती करोगे तो मारे ही जाओगे भाई!” वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह के वीडियो जानबूझकर वायरल होने के लिए बनाए जाते हैं और इससे जानवरों के व्यवहार को गलत तरीके से पेश किया जाता है.
वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि ऐसे खतरनाक जानवरों के साथ बिना सुरक्षा इंतज़ाम के आम इंसानों को कैसे इतना करीब जाने दिया जाता है. कुल मिलाकर, यह वीडियो न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि एक चेतावनी भी देता है कि जानवरों के साथ छेड़खानी करना कितना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- युवक ने घुमाई 180 डिग्री गर्दन, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!