/newsnation/media/media_files/2025/01/20/Irw6cuhQI3EiVskrpGZJ.png)
ब्राजील का ओलंपियन समंदर में कर रहा था सर्फिंग, डूबती युवती को बचाने उठाया रोंगटे खड़े कर देने वाला कदम Photograph: (social media)
viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स समंदर की लहरों पर सर्फिंग कर रहा था तभी अचानक उसे मदद के लिए चिल्लाने वाली आवाज सुनाई देती है. वह देखता है कि समंदर में युवती डूब रही है और मदद के लिए चिल्ला रही है. उस शख्स ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए युवती की जान बचाई.
दरअसल, ब्राजील के ओलंपियन ब्रूनो लोबो के लिए यह एक सामान्य दिन था. 10 जनवरी को ब्राजील के काइटसर्फर, जो एक मेडिकल डॉक्टर भी हैं, एक नए कैमरे का परीक्षण करने के लिए साओ लुइस में समुद्र में सर्फिंग कर रहे थे. अचानक उन्होंने मदद के लिए चिल्लाने वाली आवाज सुनी. उन्होंने देखा कि यह एक लड़की थी, जो समंदर में डूब रही थी. उसे बचाने के लिए कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें: Kanker: भालू के हमले का सामने आया वीडियो, रोंगटे खड़े कर देगी यह घटना
समंदर में डूबती दिखी युवती
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ब्रूनो लोबो आराम से समंदर में सर्फिंग कर रहे हैं कि तभी एक युवती पर नजर पड़ती है. वह सर्फिंग करते हुए आगे निकल जाते हैं और फिर वापस लौटते हैं. फिर वह समंदर में कूद जाते हैं और युवती को अपनी पीठ पर लेकर समंदर के किनारे तक आते हैं. उसके बाद युवती की दोस्त उन्हें धन्यवाद देने आती हैं.
ब्राजील के ओलंपियन द्वारा डूबती युवती को बचाने का खौफनाक दृश्य pic.twitter.com/vi3h5fN0O4
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 20, 2025
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर किया वीडियो शेयर
ब्रूनो ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी वीडियो शेयर किया और तब से यह वायरल हो गया है. वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं हर दिन भगवान के साथ कुछ पल बिताने की कोशिश करता हूं, उनसे अपने मार्ग पर मार्गदर्शन करने के लिए कहता हूं. उस मार्ग पर जो वह वास्तव में मेरे जीवन के लिए चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य निश्चित रूप से दूसरों की मदद करना, अच्छा करना है. उस दिन परमेश्वर मेरा उपयोग करना चाहता था."
ये भी पढ़ें: Viral Video: श्मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनवा रहीं लड़कियां