/newsnation/media/media_files/2025/07/30/viral-video-news-1-2025-07-30-23-28-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा है और चिता को आग लगाई जा चुकी है. लेकिन जैसे ही चिता में आग तेजी से जलने लगती है, उसी दौरान चौंकाने वाली घटना घटती है. वह शव अचानक उठकर बैठ जाता है.
बुजुर्ग अचानक उठ जाते हैं
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चिता पर रखा शव जैसे ही आग की गर्मी महसूस करता है, वह अचानक हिलता है और फिर उठकर बैठ जाता है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. कुछ लोग डर के मारे पीछे हट जाते हैं तो कुछ समझ नहीं पाते कि ये क्या हो गया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या किया कमेंट्स?
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है. कुछ लोग इस घटना को चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे वीडियो एडिटिंग या तकनीकी चालाकी का नतीजा मान रहे हैं. कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स भी शेयर किए हैं. किसी ने लिखा, “मृत्यु को भी लगा महंगाई ज्यादा है, वापस आ गया”, तो किसी ने कहा, “भाई को मरा हुआ समझ लिया, लेकिन वो तो सिर्फ सोया था.”
ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगी, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसकी सच्चाई क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी गहरी बेहोशी की स्थिति में इंसान को मृत समझ लिया जाता है, और अचानक गर्मी या झटके से उसकी चेतना लौट सकती है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अंतिम संस्कार से पहले मेडिकल पुष्टि अनिवार्य होनी चाहिए?
ये भी पढ़ें- कोबरा का बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'गजब लोग हैं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us