विशालकाय अजगर और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग, वीडियो में देखें कौन जीता और किसे मिली मात

Python and Crocodile Fight: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ और विशालकाय अजगर के बीच खूनी जंग हो रही है. इस वीडियो में देखें कि इस जंग में आखिरकार किसी जीत मिली.

Python and Crocodile Fight: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ और विशालकाय अजगर के बीच खूनी जंग हो रही है. इस वीडियो में देखें कि इस जंग में आखिरकार किसी जीत मिली.

author-image
Suhel Khan
New Update
Crocodile Python fight

विशालकाय अजगर और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग Photograph: (X (Twitter))

Python and Crocodile Fight: अजगर और अगरमच्छ अपने शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं. अजगर बड़े-बड़े जानवरों को अपना शिकार बनाने की ताकत रखता है और उन्हें निगलने के बाद कई दिनों तक एक ही स्थान पर पड़ा रहा है. वहीं अजगर भी इंसानों समेत किसी भी जानवर को अपनी शिकार आसानी से बना सकता है और उन्हें जिंदा निगल जाता है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर अजगर और मगरमच्छ दोनों का आमना सामना हो जाए तो फिर क्या होगा? सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक विशालकाय अजगर और मगरमच्छ की बीच खूनी जंग हो गई. उसके बाद जो हुआ वह देखकर आप दंग रह जाएंगे.

Advertisment

भिड़ गए अजगर और मगरमच्छ

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजगर और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग हो रही है. मगरमच्छ ने अजगर को अपने जबड़ों में दबा रखा है. अजगर मगरमच्छ के ऊपर कुंडली मारकर उसके अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मगरमच्छ ने उसे ऐसे पकड़ लिया है कि वह तमाम कोशिशों के बाद भी मगरमच्छ के जबड़ों से निकल नहीं पा रहा है. 

अजगर को पटक-पटक कर मारने की कोशिश

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक मगरमच्छ ने अजगर को अपने जबड़ों में कसकर दबोच लिया है. अजगर मगरमच्छ के चुंगल से निकलकर भागने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही अजगर भागने की कोशिश करता है वैसे ही मगरमच्छ अजगर को उठाकर जोर-जोर से हिलाने लगता है, जिससे अजगर बेचैन हो जाता है और भागने की कोशिश करता है.

लेकिन मगरमच्छ ने उसे बीच से पकड़ रखा है और किसी कीमत पर उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. मगरमच्छ अजगर को जरा सा भी मौका नहीं देता, ऐसा लगता है जैसे अमगरमच्छ अजगर को जिंदा निगल जाएगा, लेकिन वीडियो के आखिर तक दोनों के बीच जंग होती रहती है. वीडियो बेहद डरावन है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: शेरनी के प्यार में दो शेरों के भी हो गया घमासान युद्ध, वायरल वीडियो में देखें कौन जीता

ये भी पढ़ें: "आज पापा को फिर से जेल छोड़ने जा रहा हूं", बाप के JAIL जाने पर बेटे ने बनाया व्लॉग

Viral Video crocodile crocodile video Python Video Python giant python
      
Advertisment