"आज पापा को फिर से जेल छोड़ने जा रहा हूं", बाप के JAIL जाने पर बेटे ने बनाया व्लॉग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने पिता को जेल भेजे जाने पर ब्लॉग बनाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने पिता को जेल भेजे जाने पर ब्लॉग बनाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video vlog

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में एक युवक अपने पिता को जेल छोड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसे वह बेहद कैजुअल अंदाज में एक व्लॉग के रूप में शूट कर रहा है. यह पूरी घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि किस तरह आज के दौर में व्लॉगिंग का चलन निजी और गंभीर मुद्दों को भी कंटेंट में बदल रहा है.

Advertisment

पापा को 5 बजे पहुंचाना है? 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कैमरे के सामने व्लॉगिंग करते हुए कहता है, "आज पापा को फिर से जेल छोड़ने का दिन है. वो पे रोल पर बाहर थे और आज उनका आखिरी दिन है, शाम 5 बजे तक हमें उन्हें जेल पहुंचाना है. अगर लेट हो गए तो अगली बार बेल मिलने में दिक्कत हो सकती है. युवक इन सारी बातों को नॉर्मल अंदाज में कैमरे के सामने रिकॉर्ड कर रहा होता है, जैसे कि वह किसी ट्रैवल व्लॉग की शूटिंग कर रहा हो.

पिता किस आरोप में गए हैं जेल? 

वीडियो में न केवल पिता की जेल वापसी को दिखाया गया है, बल्कि इस पूरे सफर को एक कहानी की तरह पेश किया गया है. लड़का गाड़ी में बैठकर रास्ते के नजारे दिखाता है, खाने-पीने की चीजे दिखाता है और फिर आखिर में अपने पिता को जेल के गेट तक छोड़ते हुए इमोशनल बातें करता है. हालांकि पूरी क्लिप में किसी भी तरह का अपराध या कानूनी विवरण शेयर नहीं किया गया है कि पिता किन आरोपों में जेल गए थे. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वहीं, इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे युवाओं की संवेदनहीनता का उदाहरण बताया है.  लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या हर निजी दुख, हर संवेदनशील पल भी अब पब्लिक एंटरटेनमेंट बन जाएगा?

ये भी पढ़ें- अकाउंट में डाले कई लाख रुपये, फिर 800 KM चल प्रेमिका से मिलने गया शख्स, दरवाजा खुला तो सच आया सामने

ये भी पढ़ें- शेर को डराने के लिए चाहिए बस इतनी सी हिम्मत, वायरल वीडियो देख खुद ही समझ जाएंगे

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment