/newsnation/media/media_files/2025/07/23/lions-fight-video-viral-2025-07-23-12-29-17.jpg)
Lions Fight Video: जंगल की अपनी ही दुनिया है. यहां कोई कानून काम नहीं करता. हां जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है राज उसी का चलता है. हर ताकतवर अपने से कमजोर के दबाकर यहां अपनी सत्ता चलता है. हालांकि जंगल का राजा तो शेर ही है. लेकिन कई बार शेर की भी मुश्किलें बढ़ जाती है. दरअसल प्यार एक ऐसा चीज है जिसमें कई बादशाह भी फना हो गए. फिर जंगल के किंग की क्या बिसात. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो शेरों के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है. इस युद्ध की वजह है एक शेरनी.
शेरनी के लिए भिड़ गए दो शेर
जंगल में वैसे तो सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन जंगल के राजा को अचानक एक शेरनी पर प्यार आ गया. फिर क्या था वह अपने प्यार का इजहार करने पहुंच गया. लेकिन ये क्या इस शेरनी पर तो पहले से ही किसी और शेर ने अधिकार जमा रखा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही पहले शेर शेरनी के करीब जाता है अचानक वहां दूसरा शेर धमक पड़ता है.
शेरनी भी युद्ध पर रखती है नजर
यही नहीं ये शेर पहले वाले शेर को ऐसा दौड़ाता है कि मानो उस शेर ने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो. हालांकि दूसरे शेर ने उसकी शेरनी पर बुरी नजर तो डाली थी. बस फिर क्या था शेरनी के लिए दोनों शेरों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है. इस युद्ध में दूसरा शेर जमकर पहले शेर पर वार करता है. ये पूरी घटना पास खड़े होकर शेरनी भी देख रही होती है. हालांकि कुछ ही पलों में फैसला हो जाता है. दूसरा शेर पहले शेर को ढेर कर देता है.
इसके बाद वह शेरनी के करीब आता है और ये सुनिश्चित करता है कि वह ठीक है या नहीं. इतना ही नहीं दूसरा शेर लगातार उसके आस-पास चक्कर काटता है ताकि दोबारा पहला शेर ऐसी हिमाकत न कर बैठे. बहरहाल शेरनी के लिए शेर का ऐसा गुस्सा वाकई डराने वाला है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - भोलेनाथ की तस्वीर के सामने ध्यान लगाए बैठी बिल्ली का वीडियो वायरल