/newsnation/media/media_files/2024/12/02/AtgMadwPGqjsGqmaVo84.jpg)
वायरल वीडियो (X)
बनारस के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ममता राय ने बर्थडे पार्टी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता राय मंदिर के गर्भगृह में केक काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं दी है.
मंदिर के गर्भगृह सेलिब्रेट किया बर्थ डे
मंदिर में भगवान काल भैरव के दर्शन के लिए रोजाना हजारों भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. काल भैरव की तंग गलियों में लोग घंटों भर लाइन में लगते हैं लेकिन ममता राय का यह वीडियो लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है. वीडियो में साफ दिखता है कि ममता राय न केवल मंदिर के अंदर केक काट रही हैं, बल्कि इसे सेलिब्रेट भी कर रही हैं.
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
वीडियो के वायरल होने के बाद ममता राय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कृत्य को “धार्मिक स्थलों का अपमान” करार दिया है. लोगों का कहना है कि मंदिर पूजा और साधना का स्थान है, ना कि किसी प्रकार के उत्सव का. एक यूजर्स ने लिखा, “क्या ऐसे धार्मिक स्थलों की पवित्रता को नजरअंदाज करना सही है?” जबकि अन्य ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
एक ऐसी भी भक्ति...बनारस काल भैरव pic.twitter.com/EfNFcsLZaf
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) December 2, 2024
ये भी पढ़ें- युवक और भालू के बीच जंगल में हुई जंग, वाइल्डलाइफ का सबसे हैरान करने वाला वीडियो!
मंदिर प्रशासन ने क्या कहा?
मामले पर मंदिर प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कई भक्तों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है और संबंधित अधिकारी से इस घटना की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं. धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें- मेरे 16 बच्चे हैं...रोजगार छिना है, बुजुर्ग शख्स का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप