/newsnation/media/media_files/2024/12/02/0Q9RdSQYikYubta359am.jpg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार तो वाइल्डलाइफ से ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जंगली भालू के साथ युवक लड़ने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर भालू का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भालू के साथ हुई जंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक भालू के साथ लड़न रहा है. वो भालू को मात देने की कोशिश कर रहा है लेकिन भालू विशाल होता है, जो युवक को मात नहीं देने देता है. युवक कोशिश करता है कि भालू को जमीन पर गिरा दूं लेकिन भालू तो अपनी ताकत का भरपूर यूज कर रहा होता है. इस दौरान दोनों के बीच काफी बेहतरीन केमेस्ट्री देखी जाती है.
दोनों का ये फाइट प्यार में होता है क्योंकि दोनों अग्रेसिव नहीं बल्कि प्यार से लड़ रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि भालू बेहद ही खतरनाक जानवर होते हैं. वो इंसानों की हत्या काफी आसानी से कर सकते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्यों मस्ती करने पर तुले हो, कहीं जान ना चली जाए. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरानी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- कुत्ते के साथ दर्दनाक हादसा, सामने आया खतरनाक वीडियो!