/newsnation/media/media_files/2024/12/02/3c8AF4Z6i200bvIowYBH.jpg)
वायरल वीडियो (x)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं., कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है. बुजुर्ग शख्स का ये वीडियो तेजी से वायरल हो हो रहा है.
मेरे हैं 16 बच्चे
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर पूछता है कि आपके कितने बच्च हैं तो इस पर बुजुर्ग शख्स जवाब देते हैं. वो कहते हैं कि मेरे 16 बच्चे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि रिपोर्टर हैरान होकर कई सवाल करता है. रिपोर्टर कहता है कि ऐसा नहीं कि एक दो करना चाहिए थे, इतनी महंगाई है. इस पर बुजुर्ग शख्ता है कि नहीं-नहीं. रिपोर्टर कहता है कि बढ़ती संख्या बेरोजगारी का कारण है, इस पर बुजुर्ग शख्स कहता है कि रोजगार तो मोदी-योगी ने छिन लिया है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
हिंदुओं समय पर टैक्स दे देना
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 1, 2024
वरना यह बुरा मान जाएगा
😎 pic.twitter.com/OaMgfVzRGU
ये भी पढ़ें- काला नाग को देख कुत्ता हुआ हैरान, फिर कर दिया खतरनाक कांड!
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आपसे यही उम्मीद है, आप कर भी क्या सकते हैं? एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी इन्हें चावल दे रहे हैं तो कोईप परेशानी की बात नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में मोदी इनके के लिए कुछ भी कर दें लेकिन दुश्मन ही मानेंगे. वीडियो कई लोगों ने अपनी-अपना राय दी है. कुछ लोगों ने कहा कि गरीबी का यही मुख्य कारण है.
ये भी पढ़ें- शख्स ने बंदर के साथ किया खेला, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!