/newsnation/media/media_files/2025/06/21/bird-dance-video-2025-06-21-15-54-56.jpg)
चिड़िया ने बच्चों संग किया डांस Photograph: (Social Media)
Bird Dance Video Viral: सोशल मीडिया में कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर यकीन ही नहीं होता कि आखिर ऐसा भी कुछ हो सकता है. आपने सोशल मीडिया में डांस के तमाम वीडियो देखे होंगे, लेकिन शायद ही आपने ऐसा वीडियो देखा हो. दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चिड़िया को डांस करते हुए देखा सकता है. विडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा क्योंकि वीडियो में चिड़िया ऐसा डांस कर रही है. कुछ ही देर में उसके बच्चे भी आकर उसके साथ डांस करने लगते है.
मस्ती में डांस करते दिखी चिड़िया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया अपने दोनों पैसे पर उछल-उछलकर डांस कर रही है. चिड़िया कभी अपने दाएं तो कभी बाएं पैसे को आगे पीछे कर उछलती है. जो किसी डांस मूब्स की तहत नजर आता है. ऐसा लगता है कि चिड़िया काफी खुश ही जिसके चलते वो अपनी खुशी की इजहार डांस करके कर रही है.
🪩🕺💃🎶 pic.twitter.com/i0S3tyriZd
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) June 17, 2025
बच्चे भी करने लगे मां के साथ डांस
वीडियो में आगे देखा सकता है कि जब चिड़िया डांस कर रही होती है तभी उसके बच्चे भी वहां पहुंच जाते हैं. चिड़िया के दो बच्चे उसके पास पहुंच जाते हैं और अपनी मां को देखकर दोनों डांस करने लगते हैं. ऐसे लगता है कि वे भी अपनी मां की खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वीडियो देखा जा सकता है चिड़िया के बच्चे भी बिल्कुल उसी की तरह डांस कर रहे हैं जैसे चिड़िया कर रही है. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देखे जा सकते हैं.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सब संभव है. एक अन्य यूजर ने लिखा सही में संगीत से आप पर बहुत फर्क पड़ता है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 56 बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. वहीं पौने पांच सौ से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक्स भी किया है.
ये भी पढ़ें: शेर के जबड़ों से ऐसे निकल भागा जेब्रा, एक झटके में दी मौत को मात, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें: किंग कोबरा भी इस बंदर के आगे हो गया फेल, डंसता रहा और बंदर ये काम करता रहा, वीडियो वायरल