किंग कोबरा भी इस बंदर के आगे हो गया फेल, डंसता रहा और बंदर ये काम करता रहा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वीडियो लोगों के लिए उत्सकुता का विषय बन गया है. दरअसल इस वायरल वीडियो में किंग कोबरा और बंदर के बीच अनोखी लड़ाई देखने के मिल रही है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वीडियो लोगों के लिए उत्सकुता का विषय बन गया है. दरअसल इस वायरल वीडियो में किंग कोबरा और बंदर के बीच अनोखी लड़ाई देखने के मिल रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
King Cobra and Monkey Viral Video

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है जो लोगों के लिए न सिर्फ उत्सुकता बल्कि कई बार हैरान करने वाला भी होता है. आमतौर पर जब किसी सांप का नाम सुनते हैं तो हमें पसीना आ जाता है. सांप को दुनिया के जहरीले जीवों में काफी अहम माना जाता है. यही कारण है कि इससे जंग के जानवर भी सतर्क रहते हैं. सांपों में भी अगर बात किंग कोबरा की हो तो ये मान लिया जाता है कि इसका काटा तो पानी भी नहीं मांगता. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने किंग कोबरा को कमजोर साबित कर दिया है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर निकला किंग कोबरा का दम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब तक इस वीडियो को 23 मिलिनय व्यूज मिल चुके हैं. जाहिर है इतने व्यूज मिलने की वजह इसमें कुछ तो होगा. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या है?

क्या है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक किंग कोबरा और बंदर के बीच का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा अपने पास बैठे बंदर को लगातार काटने की कोशिश करता है. फन फैलाए बैठता है और बंदर को डंसने की कोशिश करता है उसे मौका भी मिलता है औऱ वह लगातार उसे डंसता भी है लेकिन बंदर का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान है. 

दरअसल बंदर अपने ही काम में व्यस्त दिखाई दे रहा है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोबरा उसे डंसने की कोशिश कर रहा है या फिर डंस भी चुका है. वह बस सिर खुजाता है औऱ फिर अपने काम में लग जाता है. 

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को देख यूजर्स किंग कोबरा से ज्यादा बंदर को लेकर कमेंट करते दिखाई दिए. लोगों के बंदर के गले में बंधी चेन से काफी हैरानी हो रही है. यूजर्स का कहना है कि ये मानववादी नहीं है. यही नहीं एक यूजर ने लिखा है कि बंदर हमसे कहने की कोशिश कर रहा है कि मुझे इस बंधन से आजाद करो. 

यह भी पढ़ें - अक्टूबर में फिर माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियां हो जाएंगी जिंदा: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बड़ा दावा

Viral Video snake video king cobra video viral news in hindi Viral Video on Social Media
      
Advertisment