/newsnation/media/media_files/2025/09/19/viral-video-kasganj-2025-09-19-16-15-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दुकान पर खरीदारी करने आई और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देती नजर आती है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि महिला बेहद चालाकी से चोरी करती है, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होता कि उसकी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है.
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला दुकान पर खड़ी होकर दुकानदार से कुछ सामान मांगती है. दुकानदार जैसे ही दुकान के साइड में जाता है, महिला तुरंत मौका पाकर वहां रखा काजू से भरा एक डिब्बा अपने बैग में डाल लेती है. महिला की पूरी कोशिश रहती है कि उसकी करतूत किसी की नजर में न आए.
इसके बाद महिला आराम से दुकानदार से सामान लेती है और सामान्य ढंग से वहां से निकल जाती है. लेकिन वह यह भूल जाती है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उसकी पूरी हरकत रिकॉर्ड कर ली है.
कहां का है मामला?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की है. हालांकि, अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने आया है.
वीडियो देख लोगो कर रहे हैं ट्रोल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि ऐसी घटनाएं दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचाती हैं और छोटे व्यवसायियों की मेहनत पर पानी फेर देती हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि दुकानदारों को हमेशा सजग रहना चाहिए और सीसीटीवी निगरानी जरूरी है.
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग महिला पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि चोरी चाहे कितनी ही छोटी क्यों न हो, यह एक अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
उत्तर प्रदेश – जिला कासगंज में एक महिला दुकान पर आई और काजू से भरा डब्बा चुराकर ले गई !! pic.twitter.com/Izx65QA8D7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 19, 2025
ये भी पढ़ें- ये कैसी अभिव्यक्ति की आजादी, देवी-देवताओं को लेकर ऐसी गीत?