/newsnation/media/media_files/2025/06/19/viral-indian-train-video-2025-06-19-18-19-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रील बनाने के लिए सीधे ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ जाता है. ट्रेन जहां खड़ी है, वहां आसपास कई लोग भी मौजूद हैं. जैसे ही लोगों की नजर ऊपर चढ़े युवक पर पड़ती है, वे उसे नीचे उतरने के लिए आवाज़ लगाते हैं और इशारे भी करते हैं.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि इंजन के ऊपर हाई वोल्टेज बिजली की तारें भी लटक रही हैं. ऐसे में अगर युवक का शरीर उन तारों से ज़रा भी छू जाता, तो वह सीधे जिंदगी और मौत के बीच फंस सकता था.
आखिर कहां का है वीडियो?
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहार के सहरसा जिले की है. हालांकि, इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. न्यूज नेशन इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है, वो वाकई में बेहद डराने वाला है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने युवक की हरकत को पागलपन करार दिया है, तो कई यूजर्स ने लिखा है कि कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान जोखिम में डालना कोई समझदारी नहीं है. रेलवे और बिजली विभाग बार-बार इस तरह की हरकतों से बचने की चेतावनी देता रहा है.
ऐसा करना है गैरकानूनी
रेलवे इंजन या कोच के ऊपर चढ़ना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे वीडियो एक बार फिर सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या सोशल मीडिया की रील रेस में अब लोगों की जान की कीमत कम होती जा रही है?
ये भी पढ़ें- रेलिंग से बाहर आकर गार्डनिंग करती महिला का वीडियो वायरल, देख लोगो ने पकड़ लिया माथा