/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-stunt-bike-video-2025-07-28-19-17-07.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के स्टंट वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक बाइक पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करता नजर आता है.
क्रॉस कर जाता है टोल
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युवक एक हाईवे पर अपनी तेज रफ्तार बाइक चला रहा है. अचानक वह बाइक की सीट पर खड़ा हो जाता है और उसी अवस्था में बाइक को कंट्रोल करता रहता है. पीछे से कोई और उसका वीडियो बना रहा होता है, जो उसे चेतावनी देता है, “रुक जा, टोल आ गया है.” लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं होता और वह स्टंट करते हुए तेजी से टोल की ओर बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- सात सिरों वाला सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन
कर्मचारी तुरंत हो जाते हैं एक्टिव
टोल गेट पर तैनात कर्मचारी जैसे ही बाइक पर खड़े युवक को देखता है, वह फौरन बैरियर उठा देता है ताकि कोई हादसा न हो. युवक बिना रुके टोल पार कर जाता है और वीडियो वहीं समाप्त हो जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने इसे पागलपन बताया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि ऐसे स्टंट करने वालों पर कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती. अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस वीडियो पर संज्ञान लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करेगा या यह मामला भी अन्य वायरल वीडियो की तरह भुला दिया जाएगा?
ये भी पढ़ें- बिजली की रफ्तार से भागते हुए सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- 'ये तो टर्बो इंजन है'