/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-snake-video-wildlife-2025-07-28-17-39-37.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी उनका खतरनाक अंदाज़, तो कभी उनकी फुर्ती लोगों को हैरान कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. इसमें एक सांप पलक झपकते ही ऐसी रफ्तार से दौड़ता है कि इंसान भी पीछे छूट जाए.
मैदान में आराम कर रहा था सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप खुले मैदान में आराम से लेटा हुआ है. तभी एक युवक मोबाइल कैमरे से उसकी रिकॉर्डिंग करने लगता है. कुछ ही देर बा सांप बिजली की रफ्तार से भागते हुए सड़क पार करता है. इतनी फुर्ती से भागते हुए सांप को देखकर लोग दंग रह जाते हैं.
कौन सा है ये सांप?
वीडियो में सांप की प्रजाति की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कई यूजर्स का दावा है कि यह बेहद फुर्तीला प्रजाति का सांप हो सकता है, जैसे कि ब्लैक मम्बा, जो अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख लिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि ये मांबा सांप है, ये वाकई इतनी तेज भागते हैं. दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा कि भाई ये तो टर्बो इंजन है. एक यूजर ने शक जताते हुए लिखा कि मुझे फेक लग रहा है, क्या सच में सांप ऐसे भाग सकते हैं? आज कल तो भाई एआई का जमाना है.
रियल है या फेक?
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या एडिटेड, लेकिन जिस तरह सांप ने सड़क पार की, वो जरूर हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें- क्यों मां के साथ इस Baby Elephant का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें- भोलेनाथ के दरबार से नहीं जाता है कोई खाली, जब मंदिर पहुंची गाय माता तो हुआ कुछ ऐसा