/newsnation/media/media_files/2025/03/31/YD0iOviLxAaEUIsd2CoC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भिखारी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. इस भिखारी को देखने के बाद हर कोई इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहा है कि चीन में भिखारी कितने आगे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक भारतीय की मुलाकात एक चीनी भिखारी से होती है जिसके बाद वह यह देखकर हैरान रह जाता है कि चीनी भिखारी कितने हाईटेक हो गए हैं.
चाइनीज भिखारी को देख हुआ हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बताता है, हमारे पास एक चाइनीज भिखारी आए हैं, जो अपने गले में क्यूआर कोड लटकाए हुए हैं, तो चलिए हम क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं. जैसे ही युवक क्यूआर कोड स्कैन करता है, पेमेंट का ऑप्शन जनरेट हो जाता है. युवक भिखारी को ऑनलाइन भीख देता है.
युवक का कहना है कि मैं चकित हूं कि उस व्यक्ति के पास मर्चेंट अकाउंट था. इसका मतलब है कि भिखारी प्रोफेशनल है. आपको बता दें कि समय के साथ चीजें बदल गई हैं और अब भिखारियों ने खुद को अपडेट कर लिया है. अगर किसी व्यक्ति के पास नोट या सिक्के नहीं होते हैं, तो ऐसे मौकों पर भिखारी क्यूआर कोड का सहारा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के लिए बनाई गई है ‘जेल’, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
भिखारी को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि जब दुनिया हाईटेक हो रही है तो भिखारी क्यों नहीं होने चाहिए? एक यूजर ने लिखा कि यह वाकई चौंकाने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि चिंता मत करो, आपको भारत में भी ऐसे भिखारी मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मछली पकड़ते वक्त मगरमच्छ ने किया खतरनाक हमला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो